प्रयागराज ब्यूरो । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक युवक ने बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। उसने एक्स हैंडल पर धमकी भरा पोस्ट किया। इसका पता चलते ही पुलिस और सर्विलांस टीम ने धमकी देने के आरोपित अनिरुद्ध पांडेय को दबोच लिया। अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह प्रसिद्ध होने के लिए धमकी भरी पोस्ट की थी।
आधी रात के बाद की थी पोस्ट
बताया गया कि बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक यूजर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि मुयमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिनों के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा। पोस्ट की जानकारी होते ही पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। सर्विलांस, एसओजी और पुलिस की टीम को लगाया गया। कुछ घंटे बाद धमकी देने वाले युवक को ट्रेस करते हुए दबोच लिया गया। सरायइनायत के अमर्सापुर मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडेय को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। तब उसने बताया कि प्रसिद्धि पाने के लिए धमकी भरा पोस्ट किया था। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उससे पता चला कि अनिरुद्ध ने यूट्यूब पर धमकी देने का तरीका सीखा था और उसके बाद पोस्ट किया था। आरोपित झूंसी स्थित एक निजी कॉलेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती का कहना है कि अभियुक्त धमकी देकर प्रसिद्धि पाना चाहता था। गिरतारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
- # M