प्रयागराज ब्यूरो । अधिवक्ता अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला पर हुए हमले के दो आरोपितों को शिवकुटी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दबोचे गए आरोपितों में ठेकेदार निखिल कांत ङ्क्षसह और उसका साथी रणविजय ङ्क्षसह उर्फ ङ्क्षप्रस शामिल है। कोर्ट में पेश करने के लिए दोनों को लेकर चौकी इंचार्ज मेंहदौरी रामकुमार पांडेय कचहरी पहुंचे। यहां पहुंचते ही भीड़ ने आरोपितों की पिटाई कर दी। बचाव कर रहे सुरक्षा में तैनात चौकी इंचार्ज से भी मारपीट हुई। इससे उनकी तबीयत खराब हो गई। कचहरी परिसर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इलाज के लिए चौकी इंचार्ज को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दरोगा हार्ट के मरीज भी हैं। लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती वकील का इलाज चल रहा है।

गैर जनपद के हैं दोनों आरोपित
गिरफ्तार किया गया आरोपित निखिल कांत आंबेडकर नगर के जहांगीरगंज नरियांव का निवासी है। जबकि उसका साथी रणविजय बलिया स्थित रामपुर उदयभान कोतवाली का रहने वाला है। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस दोनों को नैनी जेल में दाखिल करा दिया है। बताते चलें कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के चांदपुर सलोरी मुहल्ला निवासी अखिलेश शुक्ला पेशे से अधिवक्ता हैं। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस के साथ पार्ट टाइम में माधव डेयरी का भी संचालन करते हैं। सलोरी में ङ्क्षसचाई विभाग के जरिए गंगा किनारे कछार साइड रिवर फ्रंट रोड का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार रात रोड बनाने के लिए मिक्सर मशीन गाड़ी लेकर चालक तेज गति से जा रहा था। साथियों के साथ पैदल जा रहे अधिवक्ता अखिलेश ने ड्राइवर से गाड़ी की गति धीमी करके चलाने के लिए कहा। इस पर चालक उनसे अभद्रता करने लगा। इस पर विवाद होने लगा। चालक ने मुंशी व ठेकेदार सहित अन्य को कॉल करके बता दिया। चालक से विवाद की खबर मिलते ही असलहों से लैस कुछ युवक गाडिय़ों से गंगेश्वर धाम के पास पहुंच गए। सभी वहां फायङ्क्षरग करते हुए अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला पर हमला कर दिए। एक ने असलहे के बट से उनके सिर पर हमला कर दिया। अखिलेश के भाई की तहरीर पर शिवकुटी थाने में ङ्क्षसचाई विभाग के ठेकेदार निखिल सहित कई अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।


आरोपितों से कचहरी परिसर में मारपीट की कोशिश की गई थी। परिसर में धक्का-मुक्की व भीड़ के चलते दारोगा की तबीयत खराब हुई। वह हार्ट के मरीज भी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
श्यामजीत ङ्क्षसह, एसीपी सिविल लाइंस