प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। लेनदेन के विवाद में बिजली विभाग के एक एसडीओ का अपहरण कर लिया गया। मामला प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना एरिया का है। एसडीओ को बंधक बनाकर मारापीटा गया। सरकारी अधिकारी के अपहरण से हड़कंप मच गया। मामले में एक आरोपित पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। आरोपित भागकर गुजरात चला गया। वह लौटकर अपने घर प्रतापगढ़ आया। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने पचास हजार के इनाम आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने आरोपित को फतनपुर थाने में दाखिल किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला
रानीगंज तहसील पावर हाउस पर अभिषेक मिश्रा लाइनमैन था। वहां पर तैनात एसडीओ वीरेंद्र कुमार मौर्य से मीटर सुपरवाइजर रंजीत यादव, ठेकेदार अन्नू सिंह, ठेकेदार आजाद तिवारी और लाइन मैन अभिषेक मिश्रा का विवाद चल रहा था। मामला लेनदेन का था। 12 जून को इन लोगों ने एसडीओ वीरेंद्र कुमार मौर्या से मारपीट की। इसके बाद एसडीओ का अपहरण कर लिया। एसडीओ को बंधक बनाकर मारापीटा। एसडीओ को मरणासन्न हाल में छोड़कर आरोपित फरार हो गए। मामले में फतनपुर थाने में एसडीओ ने आरोपितों पर केस दर्ज कराया।

लाइन मैन पर पचास हजार इनाम
लाइन मैन अभिषेक मिश्रा केस दर्ज होने के बाद फरार हो गया। लाइन मैन अभिषेक मिश्रा रखहा बाजार में अपनी बुआ के घर चला गया। वहां पर तीन चार दिन रहने के बाद वह गोधरा गुजरात चला गया। गोधरा में वह अपनी बुआ के बेटे दिलीप पांडेय के साथ काम करने लगा। इस बीच पुलिस ने आरोपित अभिषेक मिश्रा पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।

रानीगंज एरिया से गिरफ्तार
इस मामले को जांच के लिए एसटीएफ को सौंपा गया। एसटीएफ इंस्पेक्टर जेपी राय ने दारोगा रणेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबिल संतोष कुमार, किशन चंद, दिलीप कुमार, रविकांत सिंह की टीम बनाई। अभिषेक मिश्रा गोधरा से लौटा। वह रानीगंज एरिया में अपने किसी परिचित से मिलने जा रहा था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित अभिषेक मिश्रा पर एसडीओ के अपहरण और मारपीट का आरोप है। उसके ऊपर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। रानीगंज एरिया से अभिषेक मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
जेपी राय, इंस्पेक्टर, एसटीएफ