प्रयागराज (ब्यूरो)। बेंच ने टिप्पणी की कि सरकार किसे नियुक्त करेगी, इससे कोर्ट का सरोकार नहीं है। वह कुछ लोगों को वजीफा देना चाहती है तो दे किंतु कोर्ट में सरकार का सही पक्ष रख सकने वाले वकील ही तैनात करे। प्रकरण में सुनवाई जस्टिस सुनीत कुमार और जस्टिस राजेन्द्र कुमार की बेंच कर रही है। याचिका राजेश्वर सिंह ने दाखिल की है। महाधिवक्ता अजय कुमार मिश्र ने कोर्ट को बताया कि सरकार राज्य विधि अधिकारियों के पैनल सूची का पुनर्विलोकन कर रही है, प्रक्रिया जारी है। उन्होंने इसके लिए छ: हफ्ते का समय मांगा। यह भी बताया कि कोर्ट इसी मामले में जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है। अधिवक्ता पैनल के लिए सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के दिशानिर्देश है। इसपर अमल किया गया है। उठे कुछ सवालों की समीक्षा की जा रही है। कोर्ट ने महाधिवक्ता को राज्य विधि अधिकारियों के पैनल बनाने की क्राइटेरिया की जानकारी के लिए बुलाया था।
बहस का अनुभव भी देखें
निर्वाचित होने पर जताया आभार
हाई कोर्ट स्थित हनुमान मन्दिर पर अधिवक्ता अमरेन्दु सिंह के हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में संयुक्त सचिव प्रेस पर निर्वाचित होने पर प्रतियोगी छात्र व छात्र नेताओं की तरफ से आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमरेन्दु ईश्वर शरण पीजी कालेज में छात्रसंघ के महामंत्री रह चुके हैं। उन्होंने लोक सेवा आयोग में हो रही सीबीआई जांच में देरी पर नाराजगी जताई और कहा कि प्रदेश सरकार जांच को लटकाकर भ्रष्टाचार को पोषित कर रही है।