प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शाल्विका ने बताया कि सिविल सर्विसेज क्वालीफाई करने से अलग लेवल की ताकत मिलती है। इससे कॉमनमैन और जरूरतमंद लोगों की हेल्प करना आसान हो जाता है। यही कारण है कि उनका रुझान इस क्षेत्र में है। उन्होंने पढ़ाई और तैयारी को लेकर कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि पूरी ईमानदारी से नियमित रूप से तैयारी करें। तभी सफलता मिलती है। सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। इसलिए जरूरी है कि ईमानदारी से मेहनत की जाए।