प्रयागराज (ब्यूरो)। उद्देश्य है कि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोग सकारात्मक व्यवहारों को अपनाने की प्रेरणा ले सकें। इस पर एक शार्ट फिल्म भी बनाई जाएगी। विज्ञान फाउंडेशन की अनुराधा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम नवयुवकों को न केवल हुनर का प्रशिक्षण देंगे बल्कि उन्हें और अधिक जन संवेदनशील बनाएंगे। इलाहाबाद विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक और इस कार्यक्रम के सिटी कोआर्डिनेटर डॉ। राजेश कुमार गर्ग ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम कोआर्डिनेटर डॉ। शशिकांत शुक्ला ने किया।