प्रयागराज (ब्यूरो)।मंदिरों के आस-पास सफाई आदि का निरीक्षण करने निकली मेयर अभिलाषा गुप्ता ने सबसे पहले ललित देवी मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि संपर्क मार्ग का पैच किया गया है कुछ पैंच बाकी है। टूटी पुलिया के निर्माण कार्य हुआ है। मंदिर का हाई मास्ट ठीक किया जा रहा था। इसके बाद मेयर कल्याणी देवी मंदिर के पास पहुंची। मंदिर के सामने स्थित पार्क में अवैध तरह से लोग निवासित पाए गए तथा जगह-जगह पर काफी कूड़ा तथा गंदगी पाई गई। पार्क के अंदर स्थित कमरे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एनजीओ का ताला बन्द पाया गया। स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान की चाभी किसी यादव के पास है वह प्रतिदिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इसी कमरे में कराता है। जिस पर मेयर ने तत्काल उपस्थित अधिकारी को पार्क की समुचित सफाई व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की बात कही।
नहीं जलते मिले हाईमास्ट के दो प्वाइंट
मंदिरों का निरीक्षण करते हुए मेयर कालीबाड़ी मंदिर परिसर पहुंची। जहां पर लगा हाई मास्ट के 2 पॉइंट नहीं जल रहे थे तथा संपर्क मार्गों पर कम प्रकाश की व्यवस्था पाई गई, जिसे मेयर ने जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। अलोपी देवी मंदिर में लगे हाई मास्ट को ठीक कराने को कहा। इस दौरान मेयर ने नगर आयुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें सभी मंदिरों, शक्तिपीठों के आसपास समुचित सफाई, चूने का छिड़काव, शुद्ध पेयजल, मार्ग पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।