प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसेज में कार्यरत कर्मचारियों को वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव ने बुधवार को दायित्वों का बोध कराया। कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कहा कि विभिन्न एजेंसियों से शिक्षकों को कई नई परियोजनाएं दी गई हैं, लेकिन फाइलों की गति में देरी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में बाधक है। यह स्थिति शिक्षकों को हतोत्साहित करती है। दुनिया अब तेज गति से आगे बढ़ रही है, संचार और आवागमन अब तेज हो गया है तो कोई वजह नहीं कि फाइलें अभी भी धीमी गति से चलें। सभी फाइलों का निष्पादन एक ही डेस्क से तीन दिन के अंदर किया जाना चाहिए। परियोजनाओं से संबंधित फाइलों को विशेष रूप से के साथ शीघ्र निष्पादित करने की जरूरत है।
पढ़ाया संवेदनशीलता का पाठ
कुलपति ने कर्मचारियों को संवेदनशीलता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अपने सहयोगियों के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए। विशेषकर किसी कर्मचारी या शिक्षक की असमय मृत्यु की स्थिति में परिवार को कार्यालयों के चक्कर लगावाएं बिना वित्त विभाग द्वारा नियत भुगतान और कागजात शीघ्रता से पारित करने की आवश्यकता होती है। इससे पूर्व मीङ्क्षटग का एजेंडा प्रस्तुत करते हुए कुलसचिव प्रो। एनके शुक्ला ने कुछ समस्याओं की ओर कुलपति का ध्यान आकर्षित किया। इसमें फाइलों की आवाजाही, आदेशों के अनुपालन और कार्य निष्पादन में देरी, विभिन्न स्तरों पर मांगी जा रही जानकारी समय से देने, डाटा अपलोङ्क्षडग का कार्य तुरंत करने और पेंशन से संबंधित फाइलों के त्वरित निष्पादन से संबंधित प्रकरण शामिल थे। इसपर कुलपति ने कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कत्र्तव्य का निर्वहन करने की शपथ दिलवाते हुए कहा कि हमें संकल्प लेना होगा कि फाइलें रोकी नहीं जाएंगी। कुलपति ने कहा कि जल्द ही नैक टीम दौरा करेगी तो उनको एक कुशल प्रशासनिक व्यवस्था दिखनी चाहिए.उन्होंने यह भी कहा कि 320 से अधिक नए शिक्षकों और 350 से अधिक गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ विश्वविद्यालय को संसाधनों का इष्टतम उपयोग करने और बेहतर रेङ्क्षटग के लिए कुशल कार्य संस्कृति की आवश्यकता है।
हमें संकल्प लेना होगा कि किसी टेबल पर फाइलें रोकी नहीं जाएंगी। तीन दिन में इसका निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। जल्द ही नैक टीम दौरा करेगी। उस टीम को यहां एक कुशल प्रशासनिक व्यवस्था दिखनी चाहिए।
संगीता श्रीवास्तव वीसी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इवि ने जारी किया कई परीक्षाओं का शेडयूल
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कई पाठ्यक्रमों की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। बीटेक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चार जनवरी से 12 जनवरी तक होगी। एमपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 से 31 जनवरी तक सुबह 11 से दो बजे की पाली में होगी। जनसंपर्क अधिकारी प्रो। जया कपूर ने बताया कि एमएससी भौतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा आठ जनवरी को सुबह 10 से चार बजे तक होगी।
प्रवेशपत्र पर परीक्षार्थियों को लगानी होगी रंगीन फोटो
प्रो। राजेंद्र ङ्क्षसह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय की छह जनवरी से शुरू हो रही विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों को प्रवेश पत्र पर रंगीन फोटो लगानी होगी। इवि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कालेज लागिन पर उन्हीं छात्रों का प्रवेशपत्र अपलोड किया जाएगा, जिनमहाविद्यालयों ने परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय को जमा कर दिया है। साथ ही प्राचार्याें की यह जिम्मेदारी होगी कि वह प्रवेशपत्र पर दिए गए फोटो के बगल में परीक्षार्थी की रंगीन फोटो लगाकर प्रमाणित करते हुए छात्रों को बाटेंगे। वहीं बैक और भूतपूर्व परीक्षार्थियों को वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेशपत्र को महाविद्यालय में जाकर चस्पा की गई रंगीन फोटो को प्रमाणित कराना होगा।