प्रयागराज (ब्यूरो)। मेजर कैप्टन वीवी वैध की अगुवाई में मंगलवार को पूर्वी दिशा से मशाल एमएनएनआइटी पहुंची। विजय ज्योति को ले जा रहे वाहन के आगे मार्चपास्ट करते हुए सेना बैंड का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। इसे देख हर किसी में देशप्रेम की भावना जागृत हो उठी। निदेशक प्रो। त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 16 दिसंबर 1971 को भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय हासिल की थी। इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया था। जो द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद किसी भी सेना द्वारा किया गया सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। उन्होंने कर्नल वीवी वैध, कर्नल वीके सेठ, कैप्टन अहाना, सूबेदार जगदीश, सूबेदार आरडी यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

टेक्नोक्रेट्स ने प्रस्तुत किये देशभक्ति गीत

इस अवसर पर संस्थान के भावी टेक्नोक्रेट््स द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत की गई। साथ ही सेना के द्वारा 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध के संक्षिप्त इतिहास को लघु चलचित्र के माध्यम परदे पर दिखाया गया। कैप्टन अहाना ने टेक्नोक्रेट््स को संबोधित करते हुए कहा सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत है। लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ही लोग देश की सेवा कर सकते हैं।