प्रयागराज (ब्यूरो)। कार व तिपहिया वाहनों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पूरे रास्ते में चकर्ड प्लेट बिछा दी गई है।
रास्ते में करीब दो से तीन किलो मीटर तक कछार पड़ेगा। इसके लिए लाइटिंग का भी इंतजाम किया गया है।
लाइटिंग का यह काम दोनों ही पांटून पुल पर करीब-करीब पूरा हो चुका है।
ट्रैफिक इंचार्ज मनोज की मानें तो गुरुवार रात से ही डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
कार व अन्य बड़े वाहन फाफामऊ पुल से सफर नहीं कर सकेंगे।
तेलियरगंज चौराहे के पास बैरिकेटिंग की जाएगी। फाफामऊ साइड बसहना नाला पानी टंकी के पास बैरिकेटिंग किया जाएगा।
यही वह दो प्वाइंट हैं जहां से गाडिय़ों को डायवर्ट करके फाफामऊ पुल पर सफर करने से रोका जाएगा।
बाइक सवारों को बड़ी राहत दी गई है। वह किए जा रहे मेंटिनेंस वर्क के बावजूद फाफामऊ ब्रिज से सफर कर सकेंगे।


शहर में ऐसे प्रवेश करेंगे छोटे वाहन
बिसहना नाला पानी टंगी पर लगाए गए बैरियर से कार व तिपहिया वाहन कछार में उतार दिए जाएंगे।
कछार में बिछाए गए चकर प्लेट से होते हुए गाडिय़ां पांटून पुल तक पहुंचेंगी
फाफामऊ की तरफ से आने पर लेफ्ट साइड पडऩे वाले पांटून पुल को पकड़कर धीमी गति से गंगा नदी पार करेंगे
पांटून पुल पार होने पर गाड़ी को लेफ्ट मोड़कर फाफामऊ व कर्जन पुल के नीचे से तिराहे पर पहुंचेंगे
इस तिराहे से दाहिनी तरफ रोड से महावीरपुर कॉलोनी जाने वाली सड़क से करीब एक किलोमीटर आगे बढ़ेंगे
यहां तेलियरगंज गोविंदपुर रोड मिलेगी। इस पर लेफ्ट टर्न करके नारायणी आश्रम गेट होते हुए अप्ट्रान चौराहा पहुंचेंगे।
अप्ट्रान चौराहे से फ्लाईओवर के ऊपर से शिवकुटी थाने के सामने वाली सड़क पकड़कर मजार चौराहा पहुंचेंगे


शहर से फाफामऊ जाने वाला रूट
तेलियरगंज चौराहे पर लगाए गए बैरियर से छोटी गाडिय़ां कोयला वाली गली शंकर घाट की तरफ टर्न होंगी
इस रूट पर स्थित शवदाह गृह के गेट से होते हुए रोड पर सीधे आगे बढ़ते हुए गंगा नदी में बने पांटून पुल तक तक पहुचेंगे
शहर से जाने वाले यह गाडिय़ां लेफ्ट साइड लास्ट में बने पांटून पुल से धीमी गति में चलते हुए गंगा नदी पार करेंगे
नदी पार करने पर बिछाई गई चकर प्लेट से होते हुए यह गाडिय़ां फाफामऊ बिसहना नाला पानी कंटी बैरिकेटिंग प्वाइंड पहुंच कर गंतव्य तक जाएंगी


इस रूट से सफर करेंगे भारी वाहन
ट्रक व सभी प्रकार की बस एवं अन्य बड़े वाहनों को शहर आने या जाने के लिए अतिरिक्त सफर करना होगा। प्लान के मुताबिक ये वाहन फाफामऊ बिसहना नाला पानी टंकी तिराहे से डायवर्ट करके फाफामऊ बाजार में प्रवेश कराए जाएंगे। बाजार के चौराहे से थरवई रोड होते हुए गारापुर तिराहे से हेतापट्टी होते हुए झूंसी रोडवेज वर्क शॉप होकर से शास्त्री ब्रिज पकड़कर यह वाहन शहर में प्रवेश करेंगे। शहर से जाने वाली प्राइवेट व रोडवेज बस एवं ट्रक सहित अन्य बड़े वाहन भी इसी रूट से सफर करेंगे।

एक अप्रैल से फाफामऊ पुल पर मेंटेनेंस वर्क शुरू होगा। इसे देखते हुए शीर्ष अफसरों द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में पब्लिक की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन प्लान बनाया गया है। कोई नया निर्देश नहीं आया तो गुरुवार रात से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
मनोज कुमार
ट्रैफिक इंचार्ज


पीपा पुल पर आटो चलने देने की मांग
मेंटिनेंस के लिए फाफामऊ पुल पर ट्रैफिक सिस्टम ब्रेक कर दिया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को इलाहाबाद टैम्पो विक्रम टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे ने की। कहा कि कुंभ में भी विक्रम व टैक्सी को प्रशासन द्वारा संगम तक पांटून पुल से सफर की इजाजत दी गई थी। इसलिए सभी टैम्पो व टैक्सी के चालकों को पांटून पुल से सवारियों को लाने ले जाने का तगड़ा अनुभव है। इसलिए इन्हें भी पुल पर वाहन चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए। इसी को लेकर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसपी ट्रैफिक अरुण दीक्षित से मिला। अध्यक्ष ने कहा कि एसपी ट्रैफिक द्वारा मांग पर उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया है।