प्रयागराज (ब्यूरो)। मामले का खुलासा करते हुए एसपी यमुनापार बताया कि इंदिरा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। दिल्ली में उनका बेटा निशांत पांडेय सर्विस प्रोवाइडर का काम करता है। इंदिरा बेटे व परिवार के साथ तीन मई को परिवार के साथ गाजीपुर शादी में गई थी। इस बीच उसके घर से 50 हजार रुपये नकद व लाखों की ज्वैलरी चोरी हो गई। सभी लौटे तो घर में हुई चोरी की जानकारी करछना थाने पर दिए। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पूछताछ में इंदिरा देवी ने नौकरानी के सीमा के बेटे पर शक जाहिर किया। पुलिस उसे उठाकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। इसके बाद सर्राफा व्यवसायी विश्वनाथ सोनी व उसके दोस्त का संजीत पाल नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके चुराए गए लाखों की ज्वैलरी को बरामद कर लिया।
नौकरी घर में यदि रखे हैं तो लोगों को आने वाले जाने वाले परिजनों से सावधान रहना चाहिए। फिलहाल करछना में हुई चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके लाखों की ज्वैलरी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
सौरभ दीक्षित
एसपी यमुनापार