प्रयागराज ब्यूरो । मां अलोपशंकरी मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र में नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के उत्थान से जुड़े अभिलेखों का प्रदर्शित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नंदी व महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मंत्री नंदी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उसे प्रेरक बताया। वहीं, सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका प्रियंका चौहान व मोहिनी श्रीवास्तव ने सुरीले गीत प्रस्तुत किए। मोहिनी ने सबसे पहली पूजा हो तोहार हो गौरी के ललनवा, माई अलोपिन झूले झुलनवा, जगदम्बा घर में दियना, कब से ठाड़ी हूं दुअरिया गीत सुनाया।

भजन सुनकर आनंदित हुए श्रोता

प्रियंका चौहान ने सुरनर मुनि सब करें बखान जय जय हो अलोपिन मइया, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, दया ²ष्टि दीनन पे कई दे तू मइया, मां हो कि शेर सवार मेरे घर आ जाना भजन सुनाकर माहौल भक्तिमय करके श्रोताओं को आनंदित कर दिया। साथ में पूनम तिवारी व संगीता शर्मा रहीं। ढोलक वादन मिथिलेश ने किया। संयोजन राकेश कुमार वर्मा ने किया। गुलाम सरवर ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर शशिकांत मिश्रा, डा। कुलभूषण पटेल, डा। अंगद पटेल, उमेश चंद्र कनौजिया, बृजमोहन, दुकानजी आदि उपस्थित रहे।

शक्ति पीठों में हाजिरी लगाकर किया पूजा अर्चन

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंत्री नंदी ने प्रयागराज के प्राचीन देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में गुरुवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना एवं उपासना कर लोक कल्याण की कामना की।

उन्होंने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर सबसे पहले जीरो रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर, आनन्दी देवी मंदिर और वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद मंत्री नंदी ने अलोपीबाग स्थित देवी अलोपशंकरी के चरणों में मत्था टेका। उन्होंने शक्तिपीठ मीरापुर स्थित कल्याणी देवी एवं मां ललिता देवी का भी विधि विधान के साथ पूजन किया। इसके बाद उन्होंने कालीबाड़ी मंदिर में भी जाकर मत्था टेका।