प्रयागराज ब्यूरो । टीकरमाफी आश्रम के महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोप है कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार रोक ली। इसके बाद उन्हें गंगा प्रदूषण मामले को लेकर पैरवी बंद करने के लिए कहा। पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर महंत हरि चैतन्य ने कैण्ट थाने में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

टीकर माफी आश्रम अमेठी के महंत स्वामी हरिचैतन्य का एक आश्रम झूंसी में भी है। स्वामी हरि चैतन्य तीन अक्तूबर को कौशांबी से झूंसी जा रहे थे। महिला ग्राम से उनकी कार हाईकोर्ट की तरफ बढ़ी तो बाइक सवार दो बदमाश कार का पीछा करने लगे। कार महंत के शिष्य हर्ष चैतन्य चला रहे थे। साथ में सरकारी गनर ज्ञानेंद्र तिवारी भी था। आरोप है कि हाईकोर्ट के पहले उनकी कार को बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद कार के पास आकर बदमाश स्वामी हरिचैतन्य से गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने स्वामी हरिचैतन्य को जान से मारने की धमकी देकर कहा कि वह गंगा प्रदूषण के मामलों की पैरवी करना बंद कर दें, वरना जान से मार दिया जाएगा। जब गनर ने विरोध किया तो दोनों चले गए।

स्वामी हरि चैतन्य ने घटना की जानकारी दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि दोनों बदमाशों ने कार कर पीछा किया था। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

रुकुमपाल सिंह, इंस्पेक्टर कैण्ट