प्रयागराज ब्यूरो । तम्बुओं के शहर में सड़कों पर एक सेकंड के लिए भी नहीं होगा अंधेरा, प्रशासन ने किया इंतजाम
बिजली कटते ही अपने आप जलने लगेंगी हाई ब्रिड सोलर लाइट
आपूर्ति चालू होने पर बिजली से जलेंगे बल्व
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: सूर्य की रोशनी और बिजली नहीं होने पर भी तंबुओं के शहर में दिन जैसा उजाला रात के वक्त भी रहेगा। इसके लिए पूरे महाकुंभ एरिया में इस दफा हाई ब्रिड सोलर लाइट लगाई जाएगी। यह लाइट सूर्य की रोशनी और बिजली दोनों से स्वत: चार्ज होगी। बिजली के कटते ही यह लाइटें रात में अपने आप जल जाएंगी। इसकी खासियत यह है कि जब बिजली नहीं होगी लाइट सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी। सूर्य की रोशनी नहीं होने पर आपूर्ति की जाने वाली बिजली से यह लाइट चार्ज हो जाएगी। मतलब यह कि मेला क्षेत्र की सड़कों पर रात में एक भी पल के लिए अंधेरा नहीं होगा। महाकुंभ डिवीजन विद्युत के अफसरों द्वारा इसकी पूरी प्लानिंग व तैयार की जा चुकी है।

एंटी फाग होंगी सभी स्ट्रीट लाइटें
इस दफा यानी वर्ष 2025 में महाकुंभ को करीब चार हजार हेक्टेयर में बसाए जाने का प्लान है। इसी प्लान के तहत तैयारियों में जुटे मेला प्रशासन से जुड़े अफसर व विभाग एड़ी से चोटी का जोर लगा दिए हैं। चूंकि तम्बुओं के इस शहर का दायरा काफी बड़ा होगा। इसलिए रोशनी की व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताते हैं कि मेला क्षेत्र में लगाई जाने वाली सभी लाइटें एंटी फाग होंगी। क्योंकि मेला के दौरान मौसम ठंड का होता। नदियों का किनारा होने के कारण अक्सर कोहरा काफी घना हो जाता है। ऐसे में एंटी फाग लाइटें श्रद्धालुओं को पर्याप्त रोशनी देंगी।


67 हजार से अधिक लगेंगे पोल
महाकुंभ एरिया में कुल 67 हजार 700 बिजली के पाले लगाए जाएंगे। प्रति पोल पर एक स्ट्रीट लाइट लगाएगी। मतलब यह कि 67 हजार 700 हजार स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी। महाकुंभ क्षेत्र में सप्लाई के लिए कुल 85 बिजली घर बनाए जाएंगे। प्रति बिजली घर में हाई क्षमता वाले दो ट्रांसफार्मरों की स्थापना की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं पूरे मेला क्षेत्र में 400 केवी के 170 ट्रांसफार्मर बिजली घर के अतिरिक्त लगाए जाएंगे। अखाड़ों में दी जाने वाली विद्युत सप्लाई के ट्रांसफार्मर अलग होंगे। प्रति अखाड़े में 250 केवी के एक ट्रांसफार्म की व्यवस्था की जाएगी।


महाकुंभ एरिया में बिजली आपूर्ति की मुकम्मल व्यवस्थाएं की जा रही हैं। काफी हद तक काम पूरा हो चुका है। इस बार मेला क्षेत्र में हाई ब्रिड सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। यह लाइटें सूर्य की रोशनी व बिजली दोनों से चार्ज होगी।
अनूप कुमार सिन्हा, अधिशासी अभियंता विद्युत महाकुंभ डिवीजन