प्रयागराज ब्यूरो । जुलाई शुरू हो चुकी है, और इसी के साथ महाकुंभ की तैयारी को लेकर अफसरों में भी तेजी आ गई है। सोमवार को मेला क्षेत्र से रेलवे जंक्शन के लिए आने वाली भीड़ के नियंत्रण को लेकर बनाए गए प्लान का रिव्यू किया गया। ताकि प्लान को अंतिम रूप दिया जा सके। इस पर रेलवे के संकल्प सभागार में रेलवे, मेला प्रशासन और यातायात प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक हुई।
अफसरों ने पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्री पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी को लेकर बिंदुवार चर्चा की। अफसरों ने पॉवर प्रेजेंटेशन के जरिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी जंक्शन, नैनी और सुबेदारगंज जंक्शन के अलावा प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन, झूंसी, रामबाग और प्रयागराज संगम जंक्शन से आवागमन की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही श्रद्धालु किन मार्गों से मेला क्षेत्र जाएंगे, किन मार्गों से वापस लौटेंगे, मार्गों की वैकल्पिक व्यवस्था क्या होगी। इस पर भी चर्चा की। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह, डीसीपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी, एसएसपी जीआरपी एपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त आरपीएफ विजय प्रकाश पंडित, वरिष्ठ मंडल संरक्षा आयुक्त आरपीएफ वाराणसी एस रामकृष्णन, स्टेशन डायरेक्टर वीके द्विवेदी, एडीएम मेला दयानंद प्रसाद, एडीएम मेला विवेक त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।