प्रयागराज (ब्‍यूरो)। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस और आरोप लगाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई और जांच के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वह बॉडी का अंतिम संस्कार किए। देर शाम बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के द्वारा बिसरा प्रिजर्व किया गया है।

जांच के लिए डीएम को लिखा गया पत्र
शहर के दारागंज स्थित मीरागली निवासी लवकेश शर्मा पुत्र शिवकुमार पंडित किराने की दुकान चलाया करता था। वह तीन भाइयों में छोटा और अविवाहित बताया गया। पड़ोस की एक महिला द्वारा गुरुवार शाम लवकेश पर गाली गलौज व अभद्रता का आरोप लगाया गया था। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला द्वारा लवकेश के भाई घनश्याम का भी नाम लिखा गया है। आरोप है कि इसी मामले में दारागंज पुलिस द्वारा लवकेश को हिरासत में लिया गया था। धारा 151 के तहत मुकदमा दर्द करके पुलिस लवकेश को मेडिकल के लिए बेली हॉस्पिटल ले गई थी। बताते हैं कि बेली में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसके मौत की खबर सुनते ही परिवार में गम और गुस्से की चिंगारी सुलग उठी। पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। रात भर मामला किसी तरह शांत रहा। शुक्रवार सुबह परिवार व तमाम शुभचिंतक एवं रिश्तेदार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सुबह से ही परिवार के लोग पुलिस व तहरीर देकर आरोप लगाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे। इसी बीच कुछ सपा नेता भी पीडि़त परिवार को सांत्वना देने एसआरएन हॉस्पिटल चौकी और पोस्टमार्टम हाउस जा पहुंचे। पोस्टमार्टम बाद गुस्साए परिजन बॉडी रिसीव करने को तैयार नहीं थे। काफी देर तक इसी बात को लेकर पोस्टमार्टम हाउस में जद्दोजहद चलती रही। किसी तरह बॉडी रिसीव किए तो दारागंज थाने के आगे ढाल पर जाम लगा दिया गया। रोड पर बॉडी रखकर जाम लगाने वाले लोगों ने जमकर हंगामा किया। रोड जाम करने की खबर पर पहुंचे परिवार लोगों को पुलिस अफसरों द्वारा समझा बुझाकर शांत कराया गया। अफसरों द्वारा परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई व मजिस्ट्रेटियल जांच का आश्वासन दिया गया। फौरन एसएसपी ने मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए पत्र डीएम को लिख दिया।

बाइक को लेकर हुआ था विवाद
एसआरएन हॉस्पिटल पुलिस चौकी पर मौजूद परिजनों का कहना था कि लवकेश और पड़ोसी से बाइक को लेकर विवाद हुआ था। अभद्रता का आरोप लगाने वाली महिला का पति लवकेश को मारा पीटा था। उसके द्वारा किए गए हमले की वजह से उसकी अंगुली व शरीर पर अंदरूनी गंभीर चोटें आई थीं। रास्ते में एक किनारे घर के पास बाइक खड़ी थी। इसी बाइक को लेकर महिला के पति और लवकेश के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी। इसी बीच उसका पति व महिला ने लवकेश पर हमला बोल दिया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की बात साबित नहीं पाई गई। परिवार की मांग पर मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए डीएम को लेटर भेजा गया है। मजिस्ट्रेट की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे। पुलिस व प्रशासन पीडि़त परिवार के साथ है।
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज