प्रयागराज ब्यूरो ।महाकुंभ के आयोजन में अधिक समय शेष नही है। इसको सफल बनाने के लिए तमाम विभागों की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। जिनको लेकर शासनादेश जारी नही हुआ है उनको लेकर गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इतना ही नही, माघ मेला को महाकुंभ का ट्रेनिंग ग्राउंड मानते हुए कमिश्नर ने शासन से अतिरिक्त मैन पावर की भी मांग की है।
करोड़ों की योजनाओं की स्थिति पर हुई चर्चा
कमिश्नर ने किया निवेदन
महाकुंभ मेले के कार्यों को और तीव्र गति से कियान्वित कराने के लिए बैठक में कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने प्रमुख सचिव से कई विभागों में अतिरिक्त मैनपावर / अधिकारी नियुक्त करने का भी निवेदन किया। लोनिवि के नियुक्त अधिकारियों पर कार्यभार अधिक होने के कारण उसमें अतिरिक्त जेई एवं एई की शीघ्र तैनाती, नगर निगम सीमा के विस्तारोपरान्त ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अतिरिक्त जेई, जोनल एवं एसआई की तैनाती तथा माघ मेले 2024 को महाकुंभ 2025 का ट्रेनिंग ग्राउण्ड मानते हुए अपेक्षित पुलिस बल की भी तैनाती अतिशीघ्र करने का अनुरोध किया गया।
समीक्षा की गयी परियोजनाओं में बिजली विभाग की 09, लोनिवि की 12, उप्र जलनिगम की 03, मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज की 12, स्वास्थ्य विभाग की 18, नगर निगम की 09, उरासपरिनि की 06 पीडीए की 08, पर्यटन विभाग की 02, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 01 तथा वन विभाग की 04 परियोजनायें सम्मिलित थीं।