प्रयागराज ब्यूरो । डॉ। पांडेय ने कहा कि सीएमओ पद के लिए वह भले ही नए हों लेकिन प्रयागराज के लिए वह बहुत पुराने हैं। संगमनगरी से उनका पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा, कोरोना से बचाने का पहला प्रयास होगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी है उन्हें और पीएचसी, सीएचसी और अन्य अस्पतालों में पहले ही जा चुके हैं। साथ ही बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से भी उनका नाता रहा है। इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा परेशनी नही होगी।
कोरोना काल में निभाई है जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों से लेकर अभी तक वह लगातार कोरोना से जुड़े ही कार्य में लगा रहा। जिला, मंडल और राज्य स्तर पर मैंने अपनी भूमिका निभाई है। यही कारण है कि मुझे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
बताया कि माघ मेले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। पूरी टीम मेले में अलर्ट रहे। बता दें कि सीएमओ डॉ। पांडेय बलिया जनपद के रहने वाले हैं और एमएलएन मेडिकल कॉलेज से उन्होंने एमबीबीएस और एमडी किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने काम किया है।