माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों के चयन का मामला

स्क्रीनिंग कमेटी के नामों पर मंथन कर उन पर मुहर लगाएगी सर्च कमेटी

ALLAHABAD:

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष व नए सदस्यों की नियुक्ति का एलान जल्द होगा। शासन ने पहले सर्च कमेटी और अब स्क्रीनिंग कमेटी गठित कर दी है। पिछले दिनों बड़ी संख्या में आवेदन पत्र मिले हैं। उनकी स्क्रीनिंग अब गठित कमेटी ही करेगी और उसके सुझाए नामों पर सर्च कमेटी मंथन करके अपनी मुहर लगाएगी। चयन बोर्ड में नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट ने जो मियाद दी है वह भी अगले हफ्ते पूरी हो रही है। उसके पहले ही चयन प्रक्रिया पूरी होने के आसार हैं।

अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी थी निरस्त

अध्यक्ष डा। सुनिल कुमार की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने पांच अक्टूबर 2015 को रद कर दिया। उसके पहले यहां के तीन सदस्यों ललित श्रीवास्तव, आशा लता सिंह एवं अनीता यादव के कामकाज पर न्यायालय ने पाबंदी लगा रखी है। इसी बीच शासन ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव सीपी त्रिपाठी को सदस्य एवं उप शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय लखनऊ विकास श्रीवास्तव को सदस्य सचिव बनाया गया है।