- यूपी बोर्ड के हेल्प डेस्क पर लगातार आ रहे रिजल्ट को लेकर शिकायतें

- मा‌र्क्स कम होने शिकायतें सबसे ज्यादा दर्ज करा रहे स्टूडेंट्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: मैडम हमारे नम्बर बहुत कम है। ऐसा क्यों?, मैडम जब सबको प्रमोट करने की बात थी, तो मेरा रिजल्ट कैसे रूक गया?ऐसे ही सवालों की झड़ी इन दिनों यूपी बोर्ड में स्टूडेंट्स की रिजल्ट को लेकर होने वाली शिकायतों को दूर करने के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क में दर्ज हो रहे है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक लोग अपने स्टूडेंट्स व बच्चों की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे है। बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी भी पूरे दिन इन्हीं शिकायतों को दर्ज कराने और रिकार्ड से चेक करके उसे दूर करने में जुटे हुए है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पर पूरे समय लोगों की भीड़ जुटी है।

बड़ी संख्या में अधूरे रिजल्ट की भी दर्ज हो रही शिकायतें

कोरोना महामारी के कारण इस बार बोर्ड की ओर से बगैर परीक्षा के ही सभी को प्रमोट करने का निर्देश दिया गया था। ऐसे में स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड और हाफइयरली एग्जाम के साथ ही पिछले क्लासेस के फाइनल एग्जाम के आधार पर अंक दिए गए थे। साथ ही सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट किया गया था। ऐसे में स्टूडेंट्स को उम्मीद थी कि उनके मा‌र्क्स बेहद अच्छे होंगे। साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के रिजल्ट अधूरा होने की शिकायतें भी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में दर्ज हो रही है। इसमें स्कूलों की ओर से दर्जनों स्टूडेंट्स के रिजल्ट अधूरा होने की भी शिकायत दर्ज करायी जा रही है। शिकायतों को बोर्ड के अधिकारी रिसीव करके उनके निस्तारण में जुटे हुए है।

मुझे तो नम्बर ही नहीं मिला सर

बोर्ड के हेल्प डेस्क पर ऐसी भी शिकायतें आ रही है। जिसमें स्कूल अपने कई स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षा में नम्बर नहीं मिलने की बात की शिकायतें दर्ज करा रहे है। बोर्ड पहुंच रही शिकायतों में इस बार इसी तरह की शिकायतें है। खासबात है कि बोर्ड में इस बार स्टूडेंट्स के बराबर ही स्कूल अपने स्टूडेंट्स के मार्कशीट में होने वाली कमी को लेकर शिकायत दर्ज करा रहे है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि स्कूलों में दर्जनों की संख्या में स्टूडेंट्स के रिजल्ट में गड़बड़ी मिली है। बड़ी संख्या में रिजल्ट रूकने की शिकायत भी हो रही है। क्योकि कई स्कूल ऐसे है। जहां पर पूरे स्कूल का रिजल्ट ही रूक गया है। शिकायतें दर्ज कराने की लास्ट डेट बोर्ड की ओर से 11 जुलाई निर्धारित की गई है।

- शिकायतें हेल्प डेस्क पर दर्ज हो रही है। उनके निस्तारण के लिए बोर्ड की ओर से सभी कदम उठाए जा रहे है। जिससे स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके।

दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड

फैक्ट फाइल

- दर्जनों की संख्या में कई स्कूलों के रूक गए है रिजल्ट

- स्टूडेंट्स कम मा‌र्क्स की भी दर्ज हो रही शिकायतें

- हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स का अधूरा है रिजल्ट

- कई सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को नहीं मिला नम्बर

- स्टूडेंट्स के साथ स्कूल भी दर्ज करा रहे है शिकायतें

- प्रमोशन में स्टूडेंट्स को अधिक मा‌र्क्स मिलने की थी उम्मीद

- सबसे अधिक प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में दर्ज हो रही शिकायत