प्रयागराज (ब्यूरो)। घटकर दुर्गा पूजा बारवारी की ओर से इस बार बद्रीनाथ मंदिर के आकार का पंडाल तैयार कराया गया है। इस बारे में कमेटी के कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी ने बताया कि लास्ट इयर कुछ दोस्त बद्रीविशाल के दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद कमेटी की ओर से वैसे ही मंदिर का आकार दुर्गा पूजा पंडाल को देने का निर्णय लिया गया था। लेकिन लास्ट इयर कोरोना महामारी के कारण पंडाल नहीं सजाया जा सका। इसलिए इस बार पंडाल को ब्रदीनाथ मंदिर के आकार और डिजाइन पर तैयार कराया गया है। जिससे पंडाल में मां दुर्गा का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ मंदिर का अहसास हो सके।

4 लाख से अधिक का हुआ है खर्च
बद्रीनाथ मंदिर के आकार और डिजाइन में तैयार कराए गए पंडाल को कलकत्ता के कारीगरों ने बनाया है। इसके लिए 25 दिन पहले से ही कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में जुट गए थे। 15 कारीगरों ने दिन रात मेहनत करके इसके निर्माण का कार्य पूरा किया है। पूरा पंडाल तैयार करने में करीब 4 लाख से अधिक का खर्च आया है। सोमवार की सुबह पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा पर लगे पर्दा को हटाया जा जाएगा। इसके बाद आरती होगी और भक्तों के लिए मां का दरबार खुल जाएगा।

सभी दुर्गा पंडालों में आज से होंगे मां के दर्शन
सिटी की दुर्गा पूजा पंडालों में सोमवार से मां दुर्गा के दर्शन का लाभ भक्तों को मिलेगा। इसके पहले संडे को पंडालों में मां दुर्गा की मूर्तियों को विराजित करके कलश की स्थापना कर दी गई। सोमवार को सुबह पूजन और आरती के बाद भक्तों के लिए पंडाल में प्रवेश की व्यवस्था शुरु हो जाएगी। बाई का बाग, नेता नगर समेत अन्य सभी प्रमुख पंडालों में दुर्गा पूजा की तैयारियां पूरी हो चुकी है।