खड़े ट्रल से गायब कर दी दाल की सौ बोरी, रात में हुई घटना

PRAYAGRAJ: हाईवे पर खड़े ट्रक में लदा माल सुरक्षित नहीं है। चोर खड़े ट्रकों के पीछे अपनी गाड़ी लगाकर माल उतार लेते हैं। इसके बाद चोरी के माल को लेकर निजी साधन से चंपत हो जाते हैं। खड़े ट्रकों में लोड सामान चोरी करने वाला गैंग हाईवे पर एक्टिव है। गुरुवार को शंकरगढ़ एरिया में नारीबारी के पास ऐसी ही वारदात हुई। यहां हाईवे किनारे खड़े ट्रक में लगी करीब साढ़े तीन लाख के कीमत वाली अरहर की दाल चोरी कर ली गई। चोर दाल को लेकर आराम से चले गए और रास्ते मे इनकी कहीं चेकिंग तक नहीं हुई। शिकायत के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश में जुटी पुलिस चोरी हुई दाल बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

बिजनेस नेटवर्क की तरह काम

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम गोलू जायसवाल है। वह घूरपुर एरिया के गौहनिया चौराहा निवासी भाई लाल जायसवाल का बेटा है। शंकरगढ़ पुलिस द्वारा बताया कि पकड़े गए शख्स द्वारा कई बातें बताई गई। कहा कि उसके साथ कई साथी इस धंधे में शामिल हैं। सभी हाईवे पर खड़े ट्रकों में लगे माल को पहले अच्छी तरह परखते हैं। इसके बाद कीमती चीज जैसे दाल, चीनी, घी, तेल आदि होने पर उसे चुराने की ताक में लग जाते हैं। मौका पाते ही एक कॉल पर साथी गाड़ी लेकर आ जाते हैं। फिर खाने के बहाने गाड़ी उसी ट्रक के आसपास या पीछे लगा देते हैं। धीरे से उसी ट्रक के चालक या परिचालक से जान-पहचान बढ़ा लेते हैं। जब ट्रक के चालक सहित अन्य लोग सो जाते हैं तो उस पर लोड सामान अपनी गाड़ी में पलटकर भाग जाते हैं। शंकरगढ़ पुलिस आरोपित गोलू की निशानदेही पर पतई में छिपाकर रखी गई सौ बोरी दाल बरामद कर ली है।

ट्रक से चोरी हुई अरहर की दाल को बरामद कर लिया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये है।

मनीष कुमार त्रिपाठी

चौकी प्रभारी नारीबारी