प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद में हाई कोर्ट स्थित है। तमाम केसेज में जवाब देने के लिए अफसरों को यहां आना-जाना होता है। अभी तक उनके पास सिर्फ बाई रोड या ट्रेन की सुविधा थी। मार्निंग में लखनऊ से प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन भी नहीं थी। इससे बाई रोड ट्रेवल करना मजबूरी थी। बाइ रोड अप-डाउन करने में कम से कम दस घंटे तक लग जाते थे। निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से लखनऊ की फ्लाइट का शेडयूल जारी होने से ऐसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वह सुबह यहां पहुंच जाएंगे और दिन भर काम निबटाने के बाद शाम को वापस लौट जाएंगे।
चार घंटे की बचत एक तरफ से
इंडिगो ने फ्लाइट शुरू होने की तिथि और शेड्यूल जारी कर दिया है। शेडयूल के अनुसार लखनऊ से प्रयागराज के बीच का सफर कुल 45 मिनट में पूरा होगा। अभी तक ट्रेन से ट्रेवल करें या फिर बस अथवा निजी साधन से, रश के चलते पांच घंटे तक लग जाते थे। प्रशासनिक अफसरों के हाईकोर्ट आवागमन व प्रयागराज में मौजूद मुख्यालयों के अधिकारियों का राजधानी आना-जाना आसान होगा आसान। आम नागरिकों को भी हवाई सेवा का लाभ मिलेगा। लंबे समय से यात्री इसकी मांग कर रहे थे। जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार इस फ्लाइट को लेकर प्रस्ताव भेजा था। देश की राजधानी दिल्ली से जुडऩे के बाद अब सूबे की राजधानी लखनऊ से भी विमान सेवा द्वारा शहर जुड़ेगा।
फ्लाइट की टाइङ्क्षमग
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 27 मार्च से नियमित तौर पर लखनऊ से सुबह 7.40 बजे रवाना होगी।
एक घंटा पांच मिनट का सफर होगा। 8.45 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेगी।
लखनऊ की ओर जाते समय शाम 4.25 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी।
45 मिनट का सफर होगा। 5.10 पर फ्लाइट लखनऊ लैंड होगी।
इस समय फ्लाइट का किराया प्रति यात्री 1877 रुपये है।
फ्लेक्सी फेयर के चलते लास्ट ऑवर्स में बुकिंग कराने पर रेट में डिफरेंस आएगा
इन शहरों से कनेक्ट है प्रयागराज
भुवनेश्वर, बेंगलुरु, रायपुर, भोपाल, मुंबई, देहरादून, गोरखपुर, पुणे, दिल्ली, इंदौर, बिलासपुर। लखनऊ 12वां शहर होगा जहां के लिए फ्लाइट सेवा उपलब्ध होगी।