राजकीय इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन

एडी माध्यमिक ऑफिस में प्रमोशन प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू

ALLAHABAD: सूबे के राजकीय इंटर कालेजों में तैनात एलटी ग्रेड शिक्षकों को उनकी मनचाही मुराद इसी माह पूरी होने उम्मीद है। लंबे समय से प्रमोशन के इंतजार में बैठे शिक्षकों को इसी माह प्रमोशन देने की तैयारी विभाग की ओर से शुरू हो गई है। प्रमोशन के लिए एडी की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की तैयारी है। शासन से ओके आते ही इस पर मुहर लगाकर प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी जाएगी। विभाग अपनी ओर से प्रमोशन लिस्ट आलमोस्ट फाइनल कर चुका है।

1710 टीचर्स को मिलेगा लाभ

राजकीय इंटर कालेजों में प्रमोशन की राह देख रहे एलटी ग्रेड टीचर्स के प्रमोशन होने के बाद सूबे के करीब 1710 टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा

ये टीचर्स प्रमोशन के बाद प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हासिल करेंगे

प्रमोशन के बाद समायोजन होने के बाद सरप्लस टीचर्स को लेकर चल रही स्थिति भी सामान्य हो जाएगी

इससे सूबे के राजकीय इंटर कालेजों 9200 टीचर्स की नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो जाएगा

शासन द्वारा छात्र संख्या के आधार पर टीचर्स के समायोजन के निर्देश के बाद से राजकीय इंटर कालेज के टीचर्स इसका विरोध कर रहे हैं

टीचर्स की मांग है कि समायोजन के पहले टीचर्स का लंबे समय से रुकी प्रमोशन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए