- सिटी के कई एरिया में लो वोल्टेज के कारण घरों में नहीं चल पा रहे कूलर-पंखे
- लॉकडाउन व कोरोना के चलते घरों के अंदर कैद लोगों का नहीं कट रहा दिन
प्रयागराज
गर्मी और उमस से शहरवासी परेशान हैं। फाल्ट और बिजली के लो-वोल्टेज के चलते घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण शोपीस बन गए हैं। कूलर और पंखे न चलने से चंद मिनट में पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बाबत कई बार विभाग में शिकायत की गई लेकिन नतीजा सिफर रहा। बताया कि छोटे से फॉल्ट आने पर भी घंटों समय ठीक होने में लग जा रहा है। बताया कि बाहर कोरोना ने तो घर में लो वोल्टेज से जीना मुहाल हो रखा है।
इन एरियाज में है ज्यादा समस्या
स्वराज नगर शिवकुटी, कंधईपुर, गंगा विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, कालिंदीपुरम, जीटीबी नगर करेली, दारागंज कच्ची सड़क, भुसौली टोला खुल्दाबाद और एलेनगंज।
ट्रांसफार्मर की आ रही दिक्कत
इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की शिकायत है कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ जाती है। लोड बढ़ जाने से बार- बार ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है। जरूरत के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए ताकि समस्या दूर हो सके। वहीं बिजली विभाग का दावा है कि वोल्टेज की समस्या लगभग कई एरिया में दूर कर दी गई है। जिन एरिया में बार-बार कटौती की शिकायत है। वहां ट्रांसफार्मर की समस्या है। इसे भी जल्द दूर कर लिया जाएगा। बताया कि मेंटेनेंस कार्य भी तेजी से चल रहा है ताकि बिजली कटौती से निजात मिल सके।
इस कोरोना काल में आखिर पब्लिक कहां जाए। टोल फ्री नंबर ज्यादातर तो उठता ही नहीं है। हालांकि कुछ जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाकर जल्द लाइट आने का दिलासा देते हैं। लेकिन समय लग जाता है। ऐसे में इस गर्मी में घर में रहना बड़ा मुश्किल हो रहा है।
विष्णु जैन, भोला का पुरवा
सुबह के समय लाइट की कंडीशन सही रहती है। दोपहर होते-होते बिजली लो हो जाती है। जिसके चलते पंखा कूलर धीरे चलने लगता है। गर्मी में बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। बिजली विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए।
शिव कुमार यादव, दारागंज निवासी
इन दिनों बिजली कटौती की समस्या सबसे ज्यादा है। दिन का समय तो फिर भी कट जाता है। लेकिन रात का समय बड़ा मुश्किल होता है। इनवर्टर भी जवाब दे देता है। क्योंकि लॉकडाउन के चलते सभी लोग घरों में हैं और सभी कमरों में पंखा टीवी चलता रहता है।
नीरज राय, कंधईपुर निवासी
हमारे एरिया में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ट्रांसफार्मर में आती है। फोन करने पर पता चलता है कि ट्रांसफार्मर में दिक्कत आई है। ठीक करने के लिए टेक्नीशियन भेजा गया है। एक छोटी सी फॉल्ट ठीक होने में घंटों समय लग जाता है।
आशफी खान , करेली निवासी
लो- वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए काम चल रहा है। प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है। जगह-जगह काम भी चल रहा है। जल्द ही इस समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।
अतुल कुमार, एसडीओ रामबाग