प्रयागराज ब्यूरो । मीरापुर सब्जीमण्डी निवासी वासुदेवनाथ कपूर व दीपक केसरवानी एक दूसरे के पड़ोसी हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार शाम दोनों के घर की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद दोनों महिलाएं शांत हो गई थीं। रात में जब दीपक घर पहुंचा तो उसकी पत्नी द्वारा विवाद की बात उसे बताई गई। पत्नी से पड़ोसन के झगड़े की बात सुनकर दीपक तैश में आ गया। वह बगैर कुछ सोचे समझे अपनी लाइसेंसी डबल बैरल गन लेकर वासुदेवनाथ कपूर के दरवाजे जा पहुंचा। रात में उसके घर पर वह आवाज देकर दरवाजा खोलने के लिए कहने लगा। उसकी मंशा को देखते हुए वासुदेव व उसके परिजन दरवाजा नहीं खोले। इससे नाराज होकर दीपक केशरवानी लाइसेंसी डबल बैरल से फायरिंग करने लगा। सुबह दीपक के खिलाफ वासुदेवनाथ कपूर द्वारा अतरसुइया थाने पर तहरीर दी गई। रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस आरोपित दीपक को गिरफ्तार कर ली। उसके पास उसकी लाइसेंसी डबल बैरल गन भी बरामद कर ली गई है।
महिलाओं के बीच हुए विवाद में रात के वक्त अभियुक्त द्वारा फायरिंग की गई थी। सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार करके गन बरामद कर ली गई है।
योगेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी अतरसुइया