प्रयागराज ब्यूरो ।श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी और श्रीमहंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी का भव्य रामदल शनिवार की रात आकर्षक छटा बिखेरते निकला। इससे कोठापारचा से लेकर मु_ीगंज और खुल्दाबाद स्थित पत्थर का शिवाला तक रात जगमग रही। पथरचट्टी के आयोजन में राम की यश पताका और सजे-धजे पात्रों को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों कमेटियों की ओर से सजाए गए राम-लक्ष्मण और माता सीता की रास्ते भर जगह-जगह आरती हुई। चौक-बहादुरगंज में दोनों दलों के मिलन से लोगों का उत्साह चरम पर आ गया।

रामलीला के प्रसंगों को देखने उमड़े

श्रीमहंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी का रामदल पत्थर का शिवाला से निकला। इसमें कमेटी की ध्वज पताका, घास की सट्टी, सस्ता बाजार, नखास कोहना, चौक, घंटाघर और जानसेनगंज चौराहा होते हुए दल बहादुरगंज की ओर पहुंचा। इसमें अहिल्या उद्धार, कबंध उद्धार, सीता हरण, ताड़का वध, बाली सुग्रीव युद्ध, सीता स्वयंवर की चौकियों के साथ भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता क्रत्रिम हाथी पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देते निकले। कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी मोहन जी टंडन, अमिताभ टंडन, सचिन कुमार गुप्ता, अनिल कुमार Óअन्नूÓ, सुरेश चंद टंडन, राजेश मल्होत्रा आदि शामिल रहे। राम दल देखने के लिए रास्ते भर हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही। जबकि लाउडस्पीकर से बजते भक्ति गीतों ने दल में लोगों का उत्साह बढ़ाया।

जगह जगह हुई रामदल की आरती

मम्फोर्डगंज में रामदल एकादशी के अवसर पर रविवार को निकला। निगम चौराहा से इसकी शुरुआत हुई। राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता जानकी के साथ हनुमान जी की पूजा के बाद दल रवाना हुआ। राम, लक्ष्मण और माता सीता की जगह-जगह आरती हुई। चौकियों पर कलात्मक प्रदर्शन हुए।

दल के संयोजक डा। पवन प्रजापति, शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण ङ्क्षसह, कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष डा। सुशील कुमार सिन्हा, विमल गुप्ता, आलोक श्रीवास्तव, अर्जुन केसरवानी, पार्षद विजय विश्वास रावत, दिलीप ङ्क्षसह, संजीव जैन, एसके पांडेय आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।