प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या व रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय रामायण बाल रंग उत्सव का समापन बुधवार को हुआ। पहले चरण में झांकी प्रतियोगिता एवं दूसरे चरण में लोकनृत्य आयोजित किया गया। पहले चरण के मुख्य अतिथि अध्यक्ष शासी निकाय आर्यकन्या डिग्री कॉलेज पंकज जायसवाल, प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय व विशिष्ट अतिथि डॉ। रंजना त्रिपाठी रहीं। दूसरे चरण की मुख्य अतिथि एयूपीसीसी की चेयरमैन डॉ। विभा मिश्रा, पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर व राकेश वर्मा रहे।

दो सौ छात्रों ने की सहभागिता
सुबह नौ बजे से रामायण के विभिन्न पात्रों (श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, माता सीता, कौशल्या, शबरी, जटायू तथा हनुमान सहित आदि पात्रों) पर आधारित झांकी प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। जिसमें प्रथम स्थान अभिषेक कनौजिया ने, द्वितीय स्थान विप्रा केसरवानी ने एवं तृतीय स्थान अविका ने तथा इशिका गुप्ता और आरूही त्रिपाठी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि पंकज जायसवाल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है उनका पूरा जीवन आदर्श एवं प्रेरणा से भरा है। डॉ। विभा मिश्रा ने बताया कि भगवान श्रीराम का जीवन चरित्र हमें आदर्श जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करता है। दूसरे चरण में दीपशिखा एवं सखियों वंशिका, पायल, अंशिका, ऐश्वर्या नाथ, राधिका पाल, प्राची, नंदिनी, कशिश एवं पंखुड़ी ने आकर्षक लोकनृत्यों के माध्यम से कजरी, चैती, ढेडिया, कालबेलिया की प्रस्तुति दी। संचालन संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया।