प्रयागराज ब्यूरो । (बड़ा रथ) के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ जी की बाहुड़ा यात्रा एकादशी को मु_ीगंज छोटा चौराहा स्थित गुडीचा मन्दिर से धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा

मु_ीगंज बड़ा चौराहा, रामभवन, चंद्रलोक चौराहे से मानसरोवर होते हुए मोती महल विवेकानंद मार्ग श्री जगन्नाथ जी विराजमान प्राचीन श्री शिव दुर्गा हनुमान मन्दिर मोहत्सिमगंज में विराजमान हुए। पूरे रास्ते भ्रमण के दौरान दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

ढोल नगाड़ो की थाप पर झूमत रहे भक्त

यात्रा के दौरान ढोल नगाड़ों की थाप पर भक्त झूमते रहे। अपने नृत्य व भजन के जरिए भगवान को प्रसन्न करने में जुटे रहे।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र गुप्त (भाईजी), महामंत्री कृष्ण भगवान केसरवानी, कोषाध्यक्ष उदय साहू, उपाध्यक्ष राजेश वैश्य, मोहित जायसवाल, राहुल पांडेय, अनंत नारायण चड्ढा, राजू साहू, नितिन केसरवानी, दिनेश वैश्य, राजन साहू, सालिक राम अग्रहरी, महिला मंडल में उमा गुप्ता, प्रीति रावत, सविता अग्रहरी, मीरा, शिखा पांडेय आदि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे तथा पुजारी पीयूष शर्मा के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी का मन्दिर में आगमन पर पूजन अर्चन व प्रसाद वितरण किया गया।