प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रविवार को शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने भगवान के जमकर जयकारे लगाए। आषाढ़ शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि पर भगवान अपने भ्राता बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भक्तों को दर्शन देने निकले थे। इसी कड़ी में श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट ने आर्य भवन जीरो रोड से यात्रा का शुभारंभ किया। सांसद उज्जवल रमण ङ्क्षसह, महापौर गणेश केसरवानी, कौशल्यानंद गिरि, जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, कुमार नारायण, विजय वैश्य, राजेश केसरवानी, त्रिलोकी केसरवानी, पूनम गुप्ता ने नारियल फोड़ा और रस्सी खींचकर यात्रा को आगे बढ़ाया। इसमें गणेश जी, वरुण देव, हनुमान जी, नृङ्क्षसह भगवान और पांच पांडव के प्रतीक शामिल रहे। इस अवसर पर अजय गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, अनुराग जायसवाल, चंद्रजीत कुशवाहा, राकेश वर्मा, सुधीर केसरवानी, आयोजित समिति के संरक्षक गोपाल बाबू जायसवापल शामिल रहे।

उत्साह के साथ किया भगवान का स्वागत
श्री जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा समिति ने त्रिवेणी मार्ग कीडगंज से रथयात्रा निकाली। भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के साथ गरुड़ देव, बद्री विशाल, रामचंद्र, द्वारिकाधीश रथ पर विराजमान होकर निकले। भक्तों ने उत्साहपूर्वक भगवान के रथ की रस्सी खींची। भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मेयर गणेश केसरवानी, समिति के संरक्षक पदुम जायसवाल ने भगवान की आरती की। इसमें महामंत्री डा। महेंद्र तिवारी, पप्पू, आनंद, अनंत, हैप्पी तासु, सनी, ओमी आदि शामिल रहे।

तीन रथों पर निकली यात्रा
श्रीजगन्नाथ जी रथ यात्रा महोत्सव समिति (बड़ा रथ) की रथयात्रा मोहत्सिमगंज स्थित मंदिर से निकली। पुरी की तरह तीन रथों पर भगवान की यात्रा निकाली गई। भव्य व विशाल रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा की मनोहारी मूर्तियां विराजमान करके यात्रा निकाली गई। बैंड बाजा, ध्वज पताका, हनुमानजी की भव्य विशाल प्रतिमा ने भक्तों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र केसरवानी, महामंत्री कृष्णा भगवान, कोषाध्यक्ष उदय कुमार, राजेश वैश्य, राजीव गुप्त बिट्टू, अमर वैश्य, मोहित जायसवाल आदि शामिल रहे।

भक्तों को लगाया केसर तिलक
सारंगधर मंदिर किला परेड मैदान दारागंज से स्वामी सारंगधराचार्य के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों में रथ का रस्सा खींचने की होड़ रही। उन्हें जामुन, भीगा चना, मूंग का प्रसाद अर्पित किया गया। इसमें स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य, सोनू शुक्ला, राम प्रकाश पांडेय, शैलेश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज, सुरेश पांडेय, देवी प्रसाद, कल्पना, बेबी, सुमन, ऊषा आदि शामिल रहे। वहीं, दारागंज में पं। धर्मराज पांडेय चौराहा पर पार्षद अनुपमा पांडेय, तीर्थराज पांडे बच्चा भैया, ध्रुवराज पांडेय, सारिका चौरसिया ने भक्तों को केसर का तिलक लगाया।