- गर्मी में गर्माया छिनैती का बाजार, रोज ही रही घटनाएं
- पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे झपटमार
ALLAHABAD: गर्मी का मौसम आते ही झपटमारों का बाजार गर्मा गया है। दिन हो या रात, भीड़-भाड़ वाला इलाका हो या सुनसान। अब आप कहीं भी सेफ नहीं हैं। झपटमार महिलाओं को तो निशाना बना ही रहे हैं, पुरुषों को भी नहीं छोड़ रहे। अगर सिर्फ 24 घंटे की ही बात की जाए तो सिटी में लूट व छिनैती की चार घटनाएं हुई हैं। लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट तो दर्ज करवा दी लेकिन झपटमारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।
1. तमंचा सटाकर लूटा
अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद इलाके में बुधवार रात तमंचे की नोक पर टेंट कारोबारी प्रदीप कुमार को लूट गया। खुल्दाबाद के रहने वाले प्रदीप बुधवार रात दरियाबाद काम के सिलसिले में गए थे। क्लाइंट से 15 हजार रुपए लेने के बाद वह बाइक से अकेले ही घर की ओर लौट रहे थे। रात 11 बजे के आसपास वह दरियाबाद कब्रिस्तान के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से बाइक सवार आए और उनको ओवरटेक कर रोक लिया। प्रदीप को लगा कि कोई पहचान वाला होगा लेकिन उनके होश तो तब उड़े जब एक ने उनके सिर पर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने उनका सेलफोन छीनकर तोड़ दिया और फुर्र हो गए। घटना से सहमे प्रदीप तो कुछ देर तक अपनी जगह से हिल ही नहीं पाए। उन्होंने उसी रोड से गुजरने वाले लोगों को आपबीती सुनाई। पब्लिक की सलाह पर उन्होंने पुलिस से कंप्लेन की। गुरुवार को उन्होंने तहरीर दी।
2. चाकू की नोक पर लूटा पर्स
करेली पुलिस स्टेशन एरिया के भावापुर में बुधवार शाम बदमाश ने चाकू की नोक पर अमृता गुप्ता का पर्स लूट लिया। अमृता के पति गुप्तेश्वर गुप्ता व्यापारी हैं। अमृता बुधवार शाम भावापुर में ही किसी काम से गई थीं। वह घर लौटीं तो बाहर लगी कुर्सी पर ही बैठ गई। इसी दौरान एक युवक वहां आया और अमृता को चाकू सटा दिया। वह पर्स छीनकर पल भर में ही गुम हो गया। पर्स में 2000 रुपए व कई जरूरी पेपर्स थे। अमृता ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीडि़त को थाने ले गई। अमृता ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।
3. छात्रा का छीन लिया पर्स व चेन
जार्जटाउन एरिया में गुरुवार दोपहर अल्लापुर के मोहित सोनकर व बंटी ने स्टूडेंट सुनैना का चेन और पर्स छीन लिया। बख्शीखुर्द दारागंज के रहने वाले सब्जी कारोबारी जवाहर लाल की बेटी सुनैना दोपहर में ढाई बजे के आसपास अल्लापुर किसी काम से गई थी। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर गले से चेन छीन ली। सुनैना ने हल्ला किया तो बदमाश फिर लौटे और पर्स भी छीन ले गए। छात्रा घर पहुंची और पिता को जानकारी दी। रात में जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी गई। हालांकि पुलिस इसे आपसी झगड़ा बता रही है।
4. स्टूडेंट का छीना सेलफोन
सलोरी के रहने वाले स्टूडेंट आकाश का गुरुवार दोपहर बाइक सवार युवकों ने आनंद भवन के पास सेलफोन छीन लिया। सेलफोन छीनने के बाद युवक छूमंतर हो गए। वह शिकायत लेकर कर्नलगंज थाने पहुंचा तो उससे कहा गया कि वह यह लिखकर दे कि उसका सेलफोन गुम हो गया है। छिनैती की रिपोर्ट नहीं दर्ज की जाएगी। आकाश एसएसपी ऑफिस पहुंचा और इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई। रात तक इस मामले में एफआईआर नहीं की गई थी।
चोरी, छिनैती की घटनाएं बढ़ी हैं। झपटमारों को धरपकड़ के लिए जाल बिछाया जा रहा है। जल्द ही वे पुलिस के कब्जे में होंगे
एसपी सिटी राजेश यादव