प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर में स्थित अति प्राचीन मनकामेश्वर शिव मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से कुल चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए गए हैं। इनमें से एक कैमरा ठीक शिव मूर्ति के पास और दूसरा मंदिर के अंदर एवं तीसरा व चौथा कैमरा परिसर में निगरानी के लिए सेट किया गया है। सेम इसी सिचुएशन में नागवासुकी शिव मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर व गंगा घाट पर भी 4-4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। महाभारत काल की शिव मंदिर पंडिला महादेव शिवालय में भी चार कैमरे लगाए गए हैं। यहां पर कैमरों के साथ एक वायरलेस सेट की भी व्यवस्था की गई है। शिवालयों में अंदर से बाहर तक भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजजर पुरुषों के साथ महिला सिपाहियों व दरोगाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। कैमरे के जरिए पूरे एक महीने सावन मास तक कैमरे से उक्त सभी प्रतिष्ठित मंदिरों में आईट्रिपलसी से सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग की जाएगी।
सावन में प्राचीन व प्रमुख शिवालयों एवं स्नान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मंदिरों में अंदर से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मानीटरिंग सीधे आईट्रिपलसी से की जाएगी।
अरुण कुमार दीक्षित एसपी ट्रैफिक