प्रयागराज की दोनों संसदीय सीट के पोलिंग सेंटर पर रखे जाने वाली व्हील चेयर के पास मौजूद रहेंगे वालेंटियर्स

वालेंटियर्स के लिए आयोग ने की पेमेंट की भी व्यवस्था, चुनाव में लगने वाले कर्मचारियों का पेमेंट बढ़ा

dhruvashankar.tiwari@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में इस बार दिव्यांगजनों को वोटिंग के लिए पोलिंग सेंटर पर भटकने की जरूरत नहीं होगी। पहली बार मॉडल पोलिंग बूथ के साथ ही पूरे पोलिंग सेंटर पर आसानी से मतदान करने के लिए उनको हेल्पिंग हैंड मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने ऐसी व्यवस्था की है कि पोलिंग सेंटर पर न केवल व्हीलचेयर दिव्यांगजनों को उपलब्ध हो बल्कि उनकी के लिए तैनात किये जाने वाले वालेंटियर्स को भी पारिश्रमिक मिले ताकि वह पूरे मनोयोग से इस जिम्मेदारी को निभा सकें। इसके लिए प्रति वालंटियर्स खानपान सहित कुल छह सौ रूपए निर्धारित किया गया है।

वालेंटियर्स की तैनाती के नियम

जिला निर्वाचन विभाग की ओर से वालंटियर्स की तैनाती के लिए एआरओ से लिस्ट मांगी गई है।

यह लिस्ट एक सप्ताह के भीतर सहायक निर्वाचन अधिकारी को सौंपी जाएगी।

इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर कुल मिलाकर 24448 दिव्यागंजन मतदाता हैं।

इनके लिए कुल 2199 पोलिंग सेंटर पर व्हीलचेयर रखी जाएगी।

सूची में उपलब्धता के आधार पर वालंटियर्स की तैनाती पोलिंग बूथ पर की जाएगी।

प्रत्येक वालंटियर्स को प्री पोलिंग व पोल डे पर क्रमश : 150-150 रूपए दिया जाएगा।

300 रुपए उनके खानपान पर खर्च किया जाएगा।

बढ़ाया गया सबका पेमेंट

पीठासीन अधिकारी : ट्रेनिंग के लिए 1050 रूपए, प्री व पोल डे पर क्रमश : 350-350 रुपए व फूड पैकेट के लिए 300 रुपये दिये जाएंगे।

-पोलिंग ऑफिसर, एपीओ : ट्रेनिंग पर 750 रूपए, प्री व पोल डे पर क्रमश : 250-250 रुपया व फूड के नाम पर 300 रुपए खर्च किये जाएंगे।

पोलिंग ऑफिसर सेकंड व थर्ड: ट्रेनिंग के लिए 500 रूपए, प्री व पोल डे पर क्रमश : 250-250 रूपया दिया जाएगा।

पोलिंग डे पर खानपान के लिए 300 रूपए निर्धारित किया गया है।

स्टूडेंट पोलिंग ऑफिसर फार वेबकास्टिंग : लैपटाप के लिए 500 रूपए, ट्रेनिंग के लिए 250 रूपए और प्री व पोल डे पर क्रमश : 250-250 रूपया दिया जाएगा। पोलिंग डे पर 300 रूपए का फूड पैकेट दिया जाएगा।

माइक्रो आ‌र्ब्जवर : ट्रेनिंग के दौरान 350 रूपए और पोलिंग डे पर एक हजार रूपए दिया जाएगा। जबकि फूड पैकेट के लिए 150 रूपए निर्धारित किया गया है।

दोनों संसदीय सीट पर जितने भी पोलिंग सेंटर पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। वहां दिव्यांगों की मदद के लिए वालंटियर्स रखे जाएंगे। इनकी सूची बनाकर देने के लिए एआरओ को निर्देश दिया गया है।

केके बाजपेई,

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी