प्रयागराज ब्यूरो । यात्रियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलवे कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। मंगलवार को प्रयागराज रेलवे जंक्शन और छिवकी जंक्शन पर स्टेशन सलाहकार समिति ने व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। सलाहकार समिति के सदस्यों और रेलवे अफसरों ने व्यवस्था को और बढ़ाने के लिए चर्चा की। साथ ही सुझाव दिए गए। रेलवे अफसरों ने सलाहकार समिति के सुझावों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
सलाहकार समिति ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या छह पर यात्री शेड छोटा है। जबकि ट्रेन काफी आगे तक खड़ी होती है। ऐसे में यात्रियों को बारिश और गर्मी के मौसम में दिक्कत होती है। उन्हें खुले में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। जिस पर प्लेटफार्म संख्या छह के यात्री शेड के विस्तार पर सहमति बनी। इसके अलावा प्रयागराज से लोकमान्य टर्मिनस दूरंतों एक्सप्रेस की डिमांड को देखते हुए इसके फेरा बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। सलाहकार समिति ने कहा कि दूरंतों की सर्विस ठीक है। ये ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधा जनक है। जिस पर इस ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने को लेकर सहमति बनी। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या सात, आठ, नौ और दस पर यात्रियों को बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सियों की बात कही गई। बताया गया कि तमाम यात्री बैठने की व्यवस्था नहीं होने से अक्सर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते नजर आते हैं। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य उमेश कक्कड़, रौनक गुप्ता, राहुल शर्मा, उत्तम केसरवानी, स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, स्टेशन प्रबंधक दिलीप ठाकुर, वाणिज्य निरीक्षक रामप्रसाद मीणा, आरपीएफ इंंस्पेक्टर एसके सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक आरके राय उपस्थित रहे। वहीं, छिवकी जंक्शन पर भी सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक में स्टेशन अधीक्षक कुमार राकेश, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, सलाहकार समिति के सदस्य ज्ञान सिंह पटेल, जय सिंह पटेल, राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ खंड अभियंता आलोक रंजन, वरिष्ठ खंड अभियंता मुल्कराज यादव, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय पांडेय, कनिष्ठ अभियंता रुपेंद्र प्रताप सिंह, खानपान निरीक्षक शरद चौहान उपस्थित रहे.
छिवकी में बढ़ेगी ये सुविधाएं
- सभी प्लेटफार्मों पर बेंच और पंखा की संख्या बढ़ेगी.
- ट्रेनों में ओवरक्राउडिंग रोकी जाएगी.
- वीआईपी पार्किंग को बेहतर बनाया जाएगा.
- प्लेटफार्म संख्या चार के बाहर वाली रोड को ओवरब्रिज तक पक्का किया जाएगा.
- गेट संख्या तीन पर रैंप बनेगा.
- साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा.
- दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का ठहराव होगा.
- संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को छिवकी तक चलाने और उसमें जनरल कोच की संख्या बढ़ेगी.
- संविदा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।