- राजापुर के आशा हॉस्पिटल की पार्किंग में लगा हुआ था ताला
- अशोक नगर के अर्श हॉस्पिटल के मरीज रोड पर वाहन खड़े करने को मजबूर
प्रयागराज- शहर के बड़े हॉस्पिटल्स के पास इलाज की तमाम विधियां मौजूद हैं लेकिन पार्किंग नहीं है। अगर है तो उसका कोई यूज नहीं हो रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। रोड पर मरीजों की गाडि़यां खड़ी होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक हॉस्पिटल अपने बेसमेंट का यूज भी कामर्शियली करते हैं। जबकि यहां पर वह पार्किंग का निर्माण करा सकते हैं।
कर्मचारी ने कहा, यही खड़ी कर दो
हॉस्पिटर्ल्स में पार्किंग की क्या व्यवस्था है इसका पता लगाने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर अपने वेहिकल के साथ रविवार शाम राजापुर स्थित आशा हॉस्पिटल पहुंचा था। यहां पर देखा कि टू व्हीलर तो हॉस्पिटल के बाहर खाली जगह पर खड़े थे फ्रोर व्हीलर रोड पर पार्क थी जिससे रोड संकरी हो गई थी। रिपोर्टर ने बाहर खड़े कर्मचारी से पार्किंग का पता पूछा तो उसने कहा कि अपनी गाड़ी हॉस्पिटल के सामने पार्क कर दीजिए। इसके बावजूद हमने पुन: उससे पार्किंग के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही।
मैनेजर ने बताया पीछे का पता
हमने हॉस्पिटल का जायजा लिया तो ग्राउंड सहित ऊपर के फ्लोर पर मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था थी। लेकिन बेसमेंट में एक्सरे और कार्यालय का संचालन किया जा रहा था। हमने मैनेजर विजय यादव से पार्र्किंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बैक साइड पर है। जब हमने खुद जाकर पार्किंग का जायजा लिया तो यहां बाहर से ताला लगा हुआ था। आसपास कोई गार्ड भी मौजूद नही था। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। सुजीत सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे पास पार्किंग है और गार्ड अवकाश पर था इसलिए वह बंद रही होगी।
रोड पर लगा दीजिए वाहन
इसके बाद हम अशोक नगर स्थित अर्श हॉस्पिटल पहुंचे। यहां पर हमने अंदर कर्मचारी से पार्किंग के बारे में जानकारी लेनी चाही। कर्मचारी ने बताया कि हमारे पास पार्किंग नही है। आप चाहें तो रोड पर लगा दीजिए। सब वही पर खड़ा करते हैं। हमने जब बिल्डिंग का जायजा लिया तो बेसमेंट में जिम व फिटनेस सेंटर संचालित होता पाया गया। हॉस्पिटल के संचालक डॉ। आलम ने पार्किंग के सवाल पर बताया कि हमारा पांच बेड का हॉस्पिटल है इसलिए टू व्हीलर हम गेट के अंदर खड़ा करवाते हैं और का रोड किनारे लगी रहती हैं।
वर्जन
शहर के जो भी हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं और उनके पास पार्किंग नहीं है। उनकी सूची बनाकर सर्वे कराया जाएगा। देखा जाएगा कि किसके पास पार्किंग की क्या व्यवस्था है। जिनके पास प्रॉपर व्यवस्था नहीं है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद कुमार चौहान, वीसी पीडीए