प्रयागराज ब्यूरो । इस अवसर पर लखनऊ से इंटरनेशनल एमएसएमई दिवस का लाइव टेलीकास्ट किया गया। अध्यक्षता कर रहे सीएम ने अपने सम्बोधन में बताया कि प्रदेश में लगभग 90 लाख एमएसएमई इकाईयां हैं। इन्हें 20000 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। इससे 341000 उद्यमी लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में ओडीओपी के अन्तर्गत 52 जिलों के उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हो चुका है। शीघ्र ही तीन जनपदों लखनऊ, वाराणसी एवं आगरा में यूनिटी माल की स्थापना की जायेगी। प्रोग्राम में ईस्टर्न यूपी चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष विनय टण्डन एवं लघु उद्योग भारती के संजय जैन ने उद्यमियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त उद्योग द्वारा सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर उनकी समस्याओं को शीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।
ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित
इस अवसर पर विभागीय योजनाओं के 20 लाभार्थियों को 350 लाख के ऋण हेतु प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संयुक्त निदेशक एमएसएमई नैनी एलबीएस यादव द्वारा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिनमें प्रोक्योरमेंन्ट एण्ड मार्केटिंग स्कीम, जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट, लेन मैन्युफैक्चरिंग स्कीम, इन्नोवेटिव स्कीम पर प्रकाश डाला। सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र पंकज मौर्या ने उद्यमियों को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकरी दी। संचालन विकाश पाण्डेय सहायक प्रबन्धक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक आयुक्त उद्योग जयश्री ने किया। एसके गांगल, एसपी सिंह, प्रेमचन्द आदि मौजूद रहे।