प्रयागराज (ब्‍यूरो। करदाता जो नई कर व्यवस्था का चयन कर रहे हैं, उन्हें पुरानी कर व्यवस्था के बजाय अधिक लाभ होगा। उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव निधि अग्रवाल ने कहा कि 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। अध्यक्ष सीए गौरव मिश्रा ने बताया की बजट सभी क्षेत्रों के लिए सकारात्मक है क्योंकि यह उपभोक्ताओं को अधिक पैसा देता है। कोषाध्यक्ष सुशील शुक्ला ने बताया की कैपेक्स उद्देश्यों के लिए राज्यों को 50 साल का ब्याज मुक्त ऋण अब 1.3 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है। शुभम अग्रवाल ने बताया की व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए, 39,000 से अधिक अनुपालन कम कर दिए गए हैं, 3,400 से अधिक कानूनी प्रावधानों को कम कर दिया गया है। सरकार 2,200 करोड़ रुपये की आत्मनिर्भर स्वच्छ योजना कार्यक्रम शुरू करेगी। प्रोग्राम में शामिल होने क लिये कानपुर, लखनऊ, दिल्ली, भदोही, मिजऱ्ापुर आदि शहरों से चार्टर्ड एकाउंटेंट सदस्य मौजूद रहे।