इतना ही नहीं कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से बिग बी ने प्रयाग वासियों के मान सम्मान को चार चांद लगाया है। अभी हाल में ही प्रयाग की एक महिला के साथ करोड़पति के सेट पर यादों को ताजा कर के वह भावुक हो गए थे।
देखने के लिए उमड़ता है हुजूम
बिग बी का प्रयाग वासियों से रिश्ता बहुत पुराना है। वर्ष 1984 में जब हुए इलाहाबाद से सांसद का चुनाव लड़े तो पूरे शहर में जहां भी वह जाते थे उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ता था। वर्ष 2004 में जब अमित जी अपने बाबूजी की अस्थियां विसर्जित करने आए तो लोगों ने फूल माला से उनका स्वागत किया। आज वे 80 वर्ष के होने जा रहे हैं इस अवसर पर हम सभी प्रयाग वासी कामना करते हैं कि वह शतायु हो और अपनी लोकप्रियता को यूं ही दिन दूना रात चौगुना करते रहें।
युवा कवि विष्णु दयाल श्रीवास्तव का कहना है कि हम सबकी संगम नगरी से यही आरजू है कि अमिताभ बच्चन एक बार प्रयाग की पावन धरती पर अवश्य पधारें जिससे हम सभी उनसे रूबरू हो सकें।