प्रयागराज (ब्यूरो)। कलक्ट्रेट में नामांकन के लिए बनाए गए 16 कक्षों का डीएम संजय खत्री के द्वारा दोपहर के वक्त रेंडम चेकिंग की गई। नामांकन के पहले दिन मंगलवार को अनुपस्थित अफसरों व कर्मचारियों की रिपोर्ट तलब किए। रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एडीएम आपूर्ति को दी है। निरीक्षण में की गई बैरिकेटिंग की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। ऐसे में बैरिकेटिंग को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा है कि नामांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ऐसे लोगों की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैरिकेटिंग और मजबूत करने के निर्देश
निकाय चुनाव में नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में व्यवस्था की गई है। पहले दिन नामांकन करने वालों की संख्या नहीं के बराबर रही। पूरा माहौल सन्नाटे जैसा रहा। आने वाले लोग नामांकन कक्षों में पूछताछ करते रहे। दोपहर करीब एक बजे डीएम नामांकन की स्थिति का जायजा के लिए निकले। हर कक्ष में घूमकर उन्होंने स्थितियों का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी से लेकर कक्षों में लगी दीवार खड़ी की बाबत जानकारी लिए। इसे बाद वह नामांकन करने वालों की संख्या और दोपहर तक बिके हुए नामांकन पत्रों की भी डिलेट लिए। इस बीच उन्हें मालूम चला कि कुछ कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अनुपस्थित मातहतों पर कार्रवाई की चेतानी दी। ड्यूटी से अनुपस्थित अफसरों व कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी एडीएम आपूर्ति को दिए। कहा कि समय से यह रिपोर्ट बना कर नहीं देने पर एडीएम आपूर्ति को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बैरिकेडिंग सुधारने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि बैरिकेटिंग की स्थिति ठीक नहीं है। यह देखकर उन्होंने बैरिकेटिंग में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पुलिस लाइंस से पहले प्लेन चौराहा व कटरा लक्ष्मी चौराहे की कनेक्टिंग सड़कों पर भी बैरिकेटिंग की जाय। उनके साथ एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह सहित कई अधिकारी रहे।