प्रयागराज ब्यूरो । राजधानी एक्सप्रेस में महंगी शराब की बोतलें मिली हैं। शराब की बोतलें लेकर कौन यात्री जा रहा था। इसका पता नहीं चल सका है। ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पहुुंची तो ट्राली बैग को उतार लिया गया। आरपीएफ ने शराब की बोतलों आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को सौंप दी है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में आरपीएफ ़के हेड कांस्टेबिल योगेंद्र कुमार रुटीन चेकिंग पर थे। ट्रेन के कोच ए वन की सीट पर नंबर 31 से 34 के बीच एक ट्राली बैग पड़ा था। जिसे देखकर कांस्टेबिल ने उसके बारे में आसपास के यात्रियों से पूछा। कोई यात्री बैग के बारे में जानकारी नहीं दे सका। जिस पर कांस्टेबिल को ट्राली बैग को लेकर शक हुआ। कांस्टेबिल ने ट्राली बैग खोला तो उसके अंदर जानी वॉकर रेड लेबल ब्रांड की 12 बोतल और वैलेटाइन्स फाइनेस्ट ब्लेंडेड स्कॉच की 12 बोतल थी। प्रयागराज जंक्शन पहुंचने पर ट्राली बैग को आरपीएफ स्टॉफ ने थाने के सुपुर्द कर दिया। जिस पर इंस्पेक्टर शिवकुमार सिंह ने इसकी जानकारी आबकारी इंस्पेक्टर अवनीश कुमार पांडेय को दी। आबकारी इंस्पेक्टर को शराब की बोतलें सुपुर्द कर दी गईं। इसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया।

ट्रेनों में शराब की शिकायत मिली थी। जिस पर आरपीएफ स्क्वॉयड को सख्ती से जांच का निर्देश दिया गया था। राजधानी एक्सप्रेस से 24 बोतल महंगी शराब की बोतलें मिली हैं। जिनकी कीमत पचास हजार है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ