प्रयागराज ब्यूरो ।इस बार दीपावली पर लायन, सूमो और सर्कस अपना जलवा दिखाएंगे। इसके अलावा कई पटाखे भी ऐसे खास होंगे जोकि लोगों को खासतौर से बच्चों को पसंद आएंगे।
उम्मीद है कि कोरोना के बाद इस बार दीपावली पर कुछ ज्यादा ही रौनक होगी। ऐसे में पटाखा कारोबारियों ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पटाखों की दुकानें सजने लगी हैं। पिछली बार की अपेक्षा इस बार पटाखे का कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। हालांकि कई नामचीन कंपनियों ने अपने पटाखों के दाम में बढ़ोतरी की है। ऐसे में महंगे पटाखे आम लोगों की पकड़ से दूर हो सकते हैं।
इस बार कई खास पटाखे मार्केट में
इस बार कई खास पटाखे मार्केट में उतारे गए हैं। लायन पटाखे की खासियत ये है कि जब इसमें आग लगाई जाएगी तो इसमें से तीन अनार एक साथ रोशनी फेंकेंगे। इसके बाद इसमें लगी चटाई धमाका करेगी। सूमो पटाखो की खासियत होगी कि ये जब चलेगा तो इसमें से एक साथ पांच शॉट ऊपर आसमान में जाएंगे। एक बार में सात चक्कर पांच पांच के शॉट आसमान में रंग बिरंगी रोशनी बिखरेंगे।
सर्कस की खासियत होगी कि ये जब चलेंगे तो एक साथ आठ से दस चर्खिंया एक एक कर बॉक्स से निकल कर नाचेंगी। पाइप सीरीज में गुलाम, बेगम बादशाह की रोशनी महिलाओं और लड़कियों को पसंद आएगी।
इसके अलावा डॉल्फिन फिश मछली की तरह हवा में तैरेगी। बटर फ्लाई हवा में उड़ती नजर आएगी।
बीस फीसदी तक महंगे हैं पटाखे
महंगाई का असर पटाखों पर पडऩा लाजमी है। पटाखा कारोबारियों की मानें तो शिवाकाशी की कई नामी कंपनियों ने इस बार पटाखों के दाम में पंद्रह से बीस फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि दामों में बढ़ोतरी रोशनी वाले पटाखों पर ज्यादा है। बाकी सामान्य डिमांड वाले पटाखों के दाम में हल्का फुल्का बढ़ोतरी हुई है।
25 करोड़ का है बाजार
प्रयागराज जिले में पटाखों का बाजार करीब 25 करोड़ रुपये का है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार बाजार में रौनक आने की उम्मीद है। क्योंकि तीन साल से दीपावली का बाजार कोरोना के चक्कर में उठ नहीं पा रहा था। मगर इस बार कारोबारियों को बाजार बढऩे की उम्मीद है।
सजने लगा पटाखों का बाजार
पटाखों का बाजार सजने लगा है। सिविल लाइंस में एंग्लोबंगाली में पटाखों की मार्केट लगती है। कई दुकानदारों ने यहां पर अपनी दुकानें सजा ली हैं। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी दुकानें बनने लगी हैं। अगले एक दो दिनों में पटाखों का बाजार सज जाएगा।
सौ रुपये के नीचे कोई पैकेट नहीं
पटाखों के बाजार में इस बार सौ रुपये के नीचे कोई पटाखा मिल पाना मुश्किल होगा। जहां पर पिछली बार अस्सी या नब्बे रुपये में रोशनी वाली पाइप, छोटे अनार और चकरी मिल जाती थी, वहीं इस बर इन पटाखों का पैकेट सौ रुपये से ऊपर ही रहने की उम्मीद है।
पटाखों की कई कंपनियों ने अपने दाम में बढ़ोतरी की है। कोरोना की वजह से तीन साल से दीपावली पर बाजार ज्यादा चढ़ नहीं पा रहा था। इस बार उम्मीद है कि पटाखों का कारोबार पिछली बार की अपेक्षा अच्छा रहेगा।
बृजेश कुमार, पटाखा कारोबारी
सामान तौर पर लोगों की पंसद वाले पटाखों के नाम में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी हुई है। हां, खास रोशनी वाले पटाखे महंगे हुए हैं। कई कंपनियों ने अपने दाम बढ़ाए हैं। उम्मीद है कि इस बार दीपावली पर पटाखों का कारोबार अच्छा होगा।
सोनी सेठ, पटाखा कारोबारी
इस बार कई नई वेरायटी के पटाखे आएं हैं। जोकि बच्चों, महिलाओं और लड़कियों को पसंद आएंगे। अब लोग आवाज की बजाए रोशनी वाले पटाखे पटाखों को ज्यादा पसंद करते हैं् रोशनी के पटाखों में नई वेरायटी देखने को मिलेगी।
कादिर भाई, पटाखा कारोबारी