प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गर्मी का मौसम शुरु होते ही शहर में लाइन लास के मामले बढऩे लगे हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह में भी इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई। करेली, करैलाबाग, बमरौली, कसारी-मसारी, बेली रोड, तेलियरगंज, न्यू खुसरोबाग, ओल्ड खुसरोबाग, टैगोर टाउन, अशोक नगर आदि उपखंडों से संबंधित कुछ इलाकों को चिन्हित किया गया है। यहां कटियामारी और बाईपास कर बिजली चोरी हो रही है, जिस कारण लाइन लास बढ़ गया है। तीन दिन पहले दो दिन के दौरे पर आए एमडी विद्याभूषण ने मुख्य अभियंता विनोद गंगवार को लाइन लास कम करने के निर्देश दिए थे। जिस पर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, आरके सिंह आदि के साथ बैठक कर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सोमवार से अभियान चलाने की बात कही। इसमें प्रवर्तन दल की टीम को भी साथ में लेने को कहा, ताकि कहीं किसी प्रकार का हंगामा न हो सके।

लाइन लास वाले इलाकों में अभियान तेजी से चलेगा। कुछ मोहल्ले व गली को चिन्हित किया गया है। चोरी पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा। न ही कोई सिफारिश काम आएगी।

एसडीओ अतुल गौतम