प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मालूम हो कि डी ब्लाक गोल्डी नर्सिंग होम के पास स्थित पार्क में 630 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। शनिवार रात करीब 12 बजे ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण एमआईजी, एलआईजी व ईडब्लूएस के लगभग छह सौ मकानों में सप्लाई बंद हो गई। रविवार को मरम्मत कराने के बाद ट्रांसफार्मर चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह चालू नहीं हो सका। इसके बाद 400 केवीए का ट्राली ट्रांसफार्मर लगाकर सप्लाई चालू की गई, तो लोड अधिक होने के कारण बंच केबल में आग लग और सप्लाई बंद हो गई। विद्युत कर्मचारियों ने मरम्मत के बाद राज आठ बजे फिर से बिजली चालू की। 15 मिनट के बाद फिर बंद हो गई। यह देखकर वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और विद्युत कर्मचारियों का विरोध करते हुए हंगामा किया। लोगों के हंगामा देखते हुए विभाग के अधिकारियों ने तत्काल चार सौ केवीए का एक ट्राली ट्रांसफार्मर और मंगाया। खबर लिखे जोने तक ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति चालू करने का प्रयास किया जा रहा था।