- छह माह से खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए पार्षदों ने नगर आयुक्त का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

सर्वदलीय पार्षदों ने आकाश सोनकर की अध्यक्षता में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों के संदर्भ में नगर निगम में नगर आयुक्त का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान पार्षदों की ओर से नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया। मांग की गई कि पिछले कई माह से विभिन्न वार्ड की स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। बार-बार शिकायत करने के बाद नगर निगम की ओर से किसी भी प्रकाश का एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

नहीं ठीक हुई तो एक सप्ताह बाद करेंगे अर्धनग्न प्रदर्शन

पार्षदों की ओर से नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने की मांग की गई तो पार्षदों ने बताया कि एक सप्ताह में स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का आश्वासन मिला है। यदि एक सप्ताह बाद स्ट्रीट लाइट नहीं ठीक की गई तो पार्षद नगर निगम में अर्ध नग्न प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। इस दौरान नंद लाल, जयेंद्र कुमार, मंजीत, जगमोहन, सोनू पटेल, राजीव निषाद, सुशील कुमार, रंजन आदि पार्षद मौजूद रहे।

छह माह से खराब है स्ट्रीट लाइट

ज्ञापन देकर पार्षदों ने आरोप लगाया कि पिछले करीब छह माह से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है। हर वार्ड में 40 से 50 स्ट्रीट लाइट खराब है और क्षेत्र की गलियों में अंधेरा बना हुआ है। पार्षदों ने कहा कि क्षेत्रीय जनता लगातार हम लोगों से शिकायत कर रही है, पर स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं होने से अब जवाब देना मुश्किल हो गया है। मजबूरन बुधवार को नगर निगम में धरने पर बैठना पड़ा।