प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने शहर के तमाम दवा विक्रेताओं से बातचीत की। सभी का कहना था कि एनपीपीए की तरफ से जारी नए रेट का पालन किया जाएगा। लोगों की सहूलियतों के लिए यह एक सराहनीय कदम है लेकिन अभी तय कीमत पर ही बाजार में बिक्री की जा रही है। क्योंकि दिल्ली, मुंबई समेत अन्य दूसरे प्रदेशों से आने वाली दवाओं का आर्डर दिया जा चुका है। इनका स्टाक भी आ चुका है। जब तक यह स्टाक खत्म नही हो जाता तब तक नए रेट पर बिक्री संभव नहीं है। फिलहाल पंद्रह दिन या फिर एक माह का समय लग सकता है। क्योंकि हर दुकानदार पंद्रह से एक माह का स्टॉक मांगकर रखे हुये है। सबके पास पुराने रेट लिस्ट वाली दवाई पड़ी है।
जारी की गई नई कीमत
एनपीपीए के नोटिफिकेशन के अनुसार एक पैरासिटामोल-कैफी टैबलेट दो रुपये 88 पैसे, वोग्लिबोस एवं एसआर मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 10.47 रुपये, रोसुवास्टानिन एस्पिरिन एवं क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल 13.91 रुपये का मिलेगा।
अभी इस रेट में बिक रहा बाजार में
एक पैरासिटामोल-कैफी टैबलेट 10 रुपये से 15 रुपये, वोग्लिबोस एवं एसआर मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 10 रुपये की एक गोली, रोसुवास्टानिन एस्पिरिन एवं क्लोपिडोग्रेल कैप्सूल 06 रुपये की एक मिल रही है।
अभी बाजार में नया स्टाक नहीं आया है। जब तक पुराना स्टाक खत्म नहीं हो जाता है। दवाओं की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नया स्टाक आने के बाद ही नए रेट पर दवाओं की ब्रिकी की जाएगी।
समीर गांधी, दवा व्यापारी लीडर रोड
दवाओं का आर्डर दिया जा चुका है। सप्लाई भी हो चुकी है। इन स्टाक की बिक्री होने के बाद ही नए रेट पर दवाएं बेची जाएंगी। एनपीपीए के नोटिफिकेशन का पूरा पालन किया जाएगा।
वर्जन - धर्मेन्द्र द्विवेदी, दवा व्यापारी