प्रयागराज ब्यूरो । शहर से लेकर गांव तक तमाम सड़कों पर मध्य रात्रि से ही बोल बम का नारा गूंजने लगा। हर-हर भोले हर-हर गंगे के जयघोष से गंगा के स्नान घाट गुंजायमान रहे। गंगा घाटों से जल लेकर नंगे पांव कांवडि़ए शिवालयों की तरफ भागते और रेंगते रहे। भोर होते-होते शिवालय से महादेव के जयकारे गूंज सुनाई देने लगी। भक्तों व कांवडिय़ों द्वारा लगाए जा रहे जयकारे से आसपास की पूरी फिजां भक्तिमय रही। जलाभिषेक के लिए शिव मंदिरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। सावन के दूसरे सोमवार पर शिव भक्ति की कुछ ऐसी ही लहर देखने को मिली।
शिव मय रहा जनपद
सावन के दूसरे सोमवार पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रविवार से ही दूर-दराज से भक्त कांवड़ लेकर निकल पड़े। मध्य रात तक दारागंज स्थित दशास्वमेध गंगा घाट, फाफामऊ गंगा घाट, श्रृंगवेरपुर घाट सहित अन्य तमाम स्नान घाटों पर शिव भक्तों की भीड़ पहुंच गई। यहां स्नान ध्यान के बाद कावडि़ए गंगा जल भरकर शिवालयों के लिए रवाना हुए। वहीं कावडिय़ों के अलावां भी हजारों की संख्या में भक्त गंगा स्नान बाद जल लेकर शिव मंदिर पहुंचे। नंगे पांव कावड़ लेकर बाबा के धाम की तरफ बढ़ रहे कावडिय़ों के जयकारे की गूंज हर तरफ सुनाई देती रही। शास्त्री ब्रिज पर कावडिय़ों का हुजूम दिखाई दिया। भोर होते-होते शिव मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ लग गई। ऐतिहासिक शिव मंदिर पडि़ला महादेव, मनकामेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई। शिवालयों में दर्शन पूजन व जलाभिषेक का दौर देर शाम तक चलता रहा। कतार में युवक, युवतियां और बूढ़े बच्चे हर उम्र के भक्त बाबा के दर्शन की इच्छा से खड़े नजर आए। इतना ही नहीं भोले गिरि, सोमेश्वर महादेव, शिवकोटि, सोमेश्वरनाथ, तक्षकतीर्थ बड़ा शिवालय, पंचमुखी महादेव मंदिर भी भक्तों लंबी कतार लगी रही।

जगह-जगह हुआ रुद्राभिषेक
सावन में भगवान शिव के पूजन अर्चन की विशेष महत्ता है। मान्यता है कि इस महीने में रुद्राभिषेक के जरिए भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। इसी इच्छा व कामना के साथ सावन के दूसरे सोमवार पर जगह-जगह रुद्राभिषेक भक्तों के द्वारा कराया गया। गंगा घाट से लेकर शिव मंदिर और घरों में भी रुद्राभिषेक करके लोग शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए।

एक घंटे में पूरा हुआ दो किमी का सफर
सावन में कावड़ यात्रियों के लिए शास्त्री ब्रिज को वन-वे कर दिया गया है। सावन के दूसरे सोमवार को इस ब्रिज पर अचानक वन साइड शिव भक्तों की भीड़ बढ़ गई। कावड़ यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात रहे। शास्त्री ब्रिज पर एक तरफ से छोटे वाहनों का आवागमन जारी रखा गया। ऐसी स्थिति में इस ब्रिज पर जबरदस्त जाम लगा रहा। लगभग दो किलो मीटर लंबे इस ब्रिज को पार करने में लोगों को करीब एक घंटे का वक्त लग गया।