पीजीटी 2013, भूगोल में 76 एवं कामर्स में 17 अभ्यर्थी सफल घोषित

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार देर शाम को दो विषयों में प्रवक्ता 2013 पद का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है, दोनों मिलाकर 93 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालयों का आवंटन भी कर दिया गया है। चयन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि अब स्नातक शिक्षक एवं प्रवक्ता के अन्य विषयों का परिणाम भी जल्द ही जारी होंगे।

93 अभ्यर्थी सफल

चयन बोर्ड में जिन विषयों के साक्षात्कार पूरे हो चुके हैं उनके अंतिम परिणाम भी रह-रहकर जारी हो रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने बताया कि शुक्रवार को वर्ष 2013 के प्रवक्ता भूगोल बालक एवं बालिका वर्ग का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। इसमें कुल 76 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। बालकों में सामान्य वर्ग के 36, ओबीसी के 21 व एससी के 17 हैं। वहीं दो बालिकाओं में एक ओबीसी एवं दूसरी एससी वर्ग से है। प्रवक्ता कामर्स में कुल 17 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इसमें सामान्य वर्ग के आठ, ओबीसी के चार एवं एससी के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। चयन बोर्ड ने अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही सभी चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित कालेजों का आवंटन भी कर दिया है। 2013 के शेष परीक्षा परिणाम अब अगले हफ्ते जारी होने की उम्मीद है।