प्रयागराज ब्यूरो । कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग संजय कुमार निषाद की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मंत्री ने मत्स्य विकास कार्यों, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ कल्याण कोष, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, मछुआरों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बीमा व किसान क्रेडिट कार्ड एवं मत्स्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपात्रों के पट्टे हों निरस्त

उन्होंने ने तालाबों के आवंटित किए गए पट्टो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पट्टो को राजस्व संहिता-2016 में निर्धारित पात्र व्यक्तियों को ही आवंटित किया जाना है। जो भी पट्टे राजस्व संहिता-2016 के नियमानुसार नहीं आवंटित किए गए है, उन्हें निरस्त करते हुए राजस्व संहिता-2016 के अनुसार पात्र लोगो को ही आवंटित करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने पट्टा आवंटन की कार्यवाही के पश्चात पट्टा धारको से अनुबंध की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।

साथ ही मत्स्य पालको एवं मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के लक्ष्य एवं पूर्ति की समीक्षा करते हुए उनके बैंक स्तर पर लम्बित 2294 प्रस्तावों की जांच एवं प्रभावी कार्यवाही कराते हुए उन्हें स्वीकृत किए जाने के लिए कहा है।

बंद हो चोरी छिपे सप्लाई

मंत्री ने प्रतिबंधित थाई मांगुर की बांग्लादेश से कलकत्ता के रास्ते चोरी-छिपे थाई मांगुर के सप्लाई होने वाले बीज की सप्लाई को रोकने व उसकी फार्मिंग को रोके जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है। मछुआ बाहुल्य ग्रामों में सोलर लाइट की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने और सोलर लाइटे लगवाने जाने व खराब हुई सोलर लाइटों को सही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मत्स्य पालकों के लिए विद्युत कनेक्शन दिए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।

नदियों में फिशिंग टेंडर पर हो कार्रवाई

धार्मिक क्षेत्र की सीमा के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र को प्रतिबंधित करते हुए नदियों में फिशिंग के टेण्डर की कार्यवाही करने एवं मछुआरों से प्रति एक किलो मीटर क्षेत्र में 2 हजार मत्स्य बीज डलवाये जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से सभी विकसित तालाबों व पोखरों को हरा-भरा व स्वच्छ बनाये जाने व अर्द्ध विकसित तालाबों को मत्स्य विभाग के डीपीआर के माध्यम से विकसित किए जाने व तालाब की भूमि से कब्जो को हटाकर अविकसित तालाबों के निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। संगम क्षेत्र में नाव चालकों (नाविको) से वसूली करने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कराते हुए अवैध वसूली पर रोक लगाये जाने के लिए कहा है।