प्रयागराज ब्यूरो । मेला देखने गए अधिवक्ता के परिवार पर हमला कर दिया गया। घटना केपी कालेज मैदान में लगे मेले में हुई। अधिवक्ता अपनी कार से पहुंचे थे। वहां पर कार पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। अधिवक्ता कुछ समझ पाते इसके पहले उनके भाई पर हमला कर दिया गया। बीच बचाव में परिवार के लोगों को भी चोट पहुंची। मामले में अधिवक्ता ने मेला आयोजक समेत कई के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।
ये है मामला
जार्जटाउन के रहने वाले प्रदीप यादव पेशे से अधिवक्ता हैं। वह अपनी पत्नी दीपा यादव, बेटे स्वास्तिक, छोटे भाई रंजीत उसके बेटे आयु और बेटी सिद्धि को लेकर कार से मेला देखने पहुंचे। मेला केपी कालेज मैदान में लगा हुआ है। वहां पर कार पार्किंग को लेकर रंजीत का एक युवक से विवाद हो गया। अधिवक्ता कार पार्क करके परिवार के साथ अंदर जाने लगे। तभी कई युवकों ने मिलकर रंजीत पर हमला कर दिया। जिससे रंजीत की एक आंख गंभीर रूप से चोटहिल हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। रंजीत को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिवक्ता की तहरीर पर मेला संचालक अनूप श्रीवास्तव, सूरज सिंह, आरिफ, अबरार, तारिक, बतन शर्मा एवं तीन चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
- # P