प्रयागराज (ब्यूरो)। नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं। एक-एक वोट बटोरने के लिए वह हर फन आजमा रहे हैं। क्योंकि उन्हें जीत के लिए एक वोट भी मायने रखता है। माहौल बनाने और प्रत्याशी को जीत दिलाने वाले समर्थक भी पूरी ताकत से जुट गए हैं। गांव-गांव घर-घर टोलियों में प्रत्याशियों के प्रचारक निकल रहे हैं। प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों में समर्थकों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अपने एरिया से जीत दिलाने का दंभ भरने में जुटा है। ऐसे समर्थकों का प्रत्याशी भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। प्रचार के दौरान समर्थकों की हर जरूरत को प्रत्याशी पूरा करने में जुटे हैं। शुक्रवार को वायरल एक वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो हंडिया सपा प्रत्याशी के लाला बाजार स्थित चुनावी कार्यालय का बताया जा रहा। इस वीडियो में कुछ लोग छत से उतर रहे युवकों को सीढ़ी के पास खड़े होकर रुपये बांट रहे हैं। यह सब कुछ वायरल वीडियो में देखकर पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो की जांच बाद पुलिस जब आश्वस्त हो गई कि वह सपा प्रत्याशी हंडिया के चुनावी कार्यालय का ही है तो मुकदमा दर्ज कर ली। इस मुकदमें तीन लोग नामजद किए गए हैं। नामजद लोगों में रमाकांत तिवारी निवासी सरायपीठा व अभिमन्यु यादव निवासी बाला गांव व कस्बे के भवन यादव का नाम शामिल बताया गया है। मुकदमें में करीब एक दर्जन लोग अज्ञात पर भी हैं।
भाजपा सरकार पर बरसे सपा प्रत्याशी
वायरल वीडियो एक दिन पुराना है। जांच के बाद वीडियो के आधार पर पहचान किए गए तीन लोग नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं।
अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार